Sun. Jul 20th, 2025

प्रथम राज्य स्तरीय लगोरी प्रतियोगिता का हुआ बेगूसराय में भव्य शुभारम्भ

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय के डुमरी स्थित विकास विद्यालय के प्रांगण मे प्रथम राज्य स्तरीय लगोरी प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ हुआ । बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, विधान पार्षद डा मदन मोहन झा, मेयर पिन्की देवी, भूतपूर्व मेयर संजय कुमार, एलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डा धीरज शांडिल्य, विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह, भूतपूर्व जिला परिषद चेयरमेन इन्दिरा देवी , बिहार राज्य लगोरी संघ के सचिव रणधीर कुमार, कोषाध्यक्ष मो आजाद , जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष बब्बन कुमार पवन, कार्यकारी अध्यक्ष रत्नेश कुमार टुल्लू, सचिव वागीश आनंद ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया ।

बिहार के खिलाडियो का खेल भविष्य स्वर्णिम – खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि वर्तमान सरकार, खेल को गांव गांव तक पहुंचाने हेतु कृतसंकल्प है । बिहार के प्रत्येक पंचायतो मे खेल मैदान की व्यवस्था की जा रही है । खिलाडियो के लिए संसाधनो की कमी नही होगी । बिहार के खिलाडियो का खेल भविष्य स्वर्णिम है । खेल प्रतिभाओ को पल्लवित पुष्पित करने के लिए खेल विश्वविद्यालय की स्थापना भी की गयी है । उन्होने उत्कृष्ट आयोजन हेतु आयोजको को बधाई भी दी ।

बेगूसराय बने बिहार का खेल का मुख्य केंद्र – डा मदन मोहन झा

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान पार्षद डा मदन मोहन झा ने कहा कि बेगूसराय प्रतिभाओ की धरती है । सीमित आधारभूत संरचनाओ के बाबजूद भी विविध प्रकार के खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन होना , यहा की खेल जिजीविषा को दिखाता है । उन्होने बिहार खेल का मुख्य का मुख्य केंद्र बेगूसराय को बनाने की खेल मंत्री से अपील की ।

मेयर पिन्की देवी ने अपने संबोधन मे जिले मे खेल को हरसंभव सहयोग करने की बात कही ।
अपने स्वागत भाषण मे आयोजन के स्वागाताध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने इस आयोजन मे सहयोग के लिए जिलेवासियो की प्रशंसा की ।इस अवसर पर पूर्व मेयर संजय कुमार , डा धीरज शांडिल्य , इन्दिरा देवी , ललन सिंह ने भी सम्बोधित किया ।

मंचासीन अतिथियो ने मैदान मे फीता काटकर व नारियल फोड़कर मैदान मे इस खेल की शुरूआत की।

बिहार राज्य सचिव रणधीर कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे बालक वर्ग मे राज्य की 32 जिले व बालिका वर्ग मे 24 जिले की खिलाडी हिस्सा ले रही है । राज्य की 750 खिलाडी दो दिनो तक अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेगे ।कार्यक्रम का मंच संचालन जिला लगोरी संघ सचिव वागीश आनंद व संयुक्त सचिव मंजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष बब्बन कुमार पवन ने किया ।

इस अवसर पर भाकपा नेता अनिल कुमार अनजान , कांग्रेस नेता के डी हिमांशु, अनुपम कुमार, बाइट कम्प्यूटर के निदेशक संजय कुमार, राज्य लगोरी संघ के संयुक्त सचिव संतोष गुप्ता, जिला लगोरी संघ की उपाध्यक्ष अर्चना कुमारी, ऋचा कुमारी, जीतेन्द्र कुमार, पंकज कुमार समेत काफी संख्या मे खेलप्रेमी मौजूद थे ।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed