Sun. Jul 20th, 2025

प्रथम राज्यस्तरीय लगोरी प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 20 अक्टूबर को होगा बेगूसराय में

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

प्रथम बिहार राज्यस्तरीय लगोरी प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 20 अक्टूबर को विकास विद्यालय, डुमरी बेगूसराय मे किया जाएगा । इस प्रतियोगिता के ट्रॉफी “एलेक्सिया कप” का अनावरण आज ट्रेफिक चौक स्थित जेम्स होटल मे किया गया। इस अवसर पर विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह, एलेक्सियां के निदेशक डॉक्टर धीरज शांडिल्य, लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंधीर कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष मो. आजाद, बेगूसराय जिला लगोरी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कुमार रत्नेश टुल्लू, उपाध्यक्ष कुमारी अर्चना, संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार,समाजसेवी ललन प्रसाद सिंह,सुभम कुमार,खिलाड़ी प्रतिनिधि अभिनव कुमार,सुमन कुमारी मौजूद थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बेगूसराय जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष बब्बन कुमार पवन जबकि संचालन संयुक्त सचिव मंजेश कुमार ने किया।

ट्रॉफी अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए बेगूसराय जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष बबन कुमार पवन ने कहा कि इस प्रतियोगिता मे बालक वर्ग मे राज्य की 32 जिले से टीम आ रही है। वही बालिका वर्ग मे राज्य के 24 जिले से टीम आ रही है । राज्य भर से तकरीबन 750 से अधिक खिलाडी हिस्सा ले रहे है ।


आयोजन समिति के स्वागाताध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि जिले मे पहली बार राज्यस्तरीय लगोरी खेल के आयोजन की मेजबानी मिलना गर्व की बात है । बेगूसराय वासियो से उन्होने इस खेल को बढचढ कर समर्थन देने की अपील की।

एलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डा धीरज शांडिल्य ने कहा कि सकारात्मक क्रियाकलापो मे जिलेवासी का सहयोग उत्कृष्ट रहा है । उन्होने खिलाडियो से आह्वान किया कि आप जीतने की कोशिश करे क्योकि बेगूसराय वासी आपको हारने नही देगे ।
समाजसेवी ललन प्रसाद सिंह ने कहा की लगोरी भारत का प्राचीन खेल है जिसका इतिहास पांच हजार वर्ष पुराना है महाभारत काल में इस खेल को भगवान श्रीकृष्ण भी बचपन के दिनों में इसे खेला करते थे। भारत में इसे पिट्ठू,सितोलिया,सेवन स्टोन तथा लगोचा के नाम से भी जाना जाता है।

बिहार राज्य लगोरी संघ के सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि बालक वर्ग मे टीमो को 8 ग्रुपो मे बांटा गया है जबकि बालिका वर्ग मे 6 ग्रुप का गठन किया गया है । इस प्रतियोगिता के उत्कृष्ट आयोजन हेतु सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। बिहार सरकार के खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करेगे ।

जिला लगोरी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रत्नेश कुमार टुल्लू ने कहा कि इस खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए जिलेवासियो को सहयोग व समर्थन करनी चाहिए।
जिला सचिव वागीश आनंद ने अपने स्वागत संबोधन मे बताया कि इस आयोजन को सफलतापूर्वक संचालन हेतु विभिन्न कमिटियो का गठन किया गया है ।


इस अवसर पर बिहार लगोरी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मो आजाद , तथा जिला के संयुक्त सचिव मंजेश कुमार ने कहा की आयोजन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है विकास विद्यालय के प्रांगण में तीन मैदान आयोजन हेतु बनाए गए हैं जिसमें लाइट की व्यवस्था की गई है। 20 तारीख की संध्या में प्रतियोगिता का समापन होगा जिसमें पुरस्कार वितरण किया जाएगा 19 तारीख को उद्घाटन के पश्चात खिलाड़ियों का फ्लैग मार्च आयोजित होगा।


इस अवसर पर विकास चन्द्र झा , गुलशन कुमार, शिवम कुमार,सुमन कुमारी,प्रवीण कुमार,कृष्णनंदन कुमार समेत कई खिलाडी उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed