Wed. Feb 12th, 2025

इंडियनऑयल के निदेशक ने बरौनी रिफाइनरी का किया दौरा, दिए आवश्यक निर्देश

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

इंडियन ऑयल के निदेशक श्री अरविंद कुमार ने 24 से 26 सितम्बर तक बरौनी रिफाइनरी का दौरा किया। श्री सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने बरौनी रिफाइनरी , मार्केटिंग, पाइपलाइन के मुख्य महाप्रबंधकों और अन्य अधिकारियों के साथ बरौनी रिफाइनरी अतिथि गृह ‘दिनकर’ में उनके आगमन पर उनका स्वागत किया।

25 को बरौनी रिफ़ाइनरी, ईआरपीएल-बरौनी यूनिट और मार्केटिंग कार्यलय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परियोजनाओं, रिफ़ाइनरी परिचालन मापदंडों और नई पहलों पर विस्तार से चर्चा की गयी। श्री अरविंद कुमार ने बिहार के औद्योगिक विकास मे उत्कृष्ट योगदान के लिए पूरी इंडियन ऑयल टीम की सराहना की। उन्होंने अपने व्क्तव्य में कार्यस्थल पर सुरक्षा के महत्व पर विशेष जोर दिया।

श्री अरविंद कुमार ने बरौनी रिफाइनरी के मान्यता प्राप्त यूनियन-बीटीएमयू, ऑफिसर अ
एसोशिएशन एवं यहाँ कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। उन्होंने रिफ़ाइनरी के कुशल परिचालन के लिए सबकी सराहना की और आशा व्यक्त किया की भविष्य मे भी सभी साथ मिलकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और रिफ़ाइनरी परिचालन के उच्च मानकों को प्राप्त करेंगे । इसके बाद उन्होने सबके साथ कंपनी के विकास के बारे में विस्तृत चर्चा किया ।

श्री अरविंद कुमार ने बरौनी रिफाइनरी प्लांट का दौरा भी किया, बीआर-9 विस्तार परियोजना के तहत प्रमुख सुविधाओं का उद्घाटन किया, उन्होंने शॉप-फ्लोर कर्मचारियों और नियंत्रण कक्ष ऑपरेटरों के साथ बातचीत की। उन्होने यहाँ सुरक्षा अनुपालन के महत्व पर विशेष जोर दिया। श्री अरविंद कुमार ने अनुभवी कर्मचारियों के मार्गदर्शन के महत्व को ध्यान में रखते हुए नई और पुरानी पीढ़ियों के बीच टीमवर्क और सामंजस्य की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस क्षेत्र और नेपाल में आवश्यक ईंधन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम के संयुक्त प्रयासों की सराहना की।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed