न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय वालीवाल 17 बालक खेल प्रतियोगिता में आज सेमी फ़ाइनल मुकाबले में बेगुसराय जिले की टीम ने भोजपुर को 2-0 सेट में 25-14 एवं 25-16 से फाइनल में प्रवेश किया तथा एकलव्य केंद्र ने सारण को 25-15, 25-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच से पूर्व तीसरे स्थान के लिए सारण ने भोजपुर को 25-16,13-25,15-12 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
फाइनल मैच से पूर्व सदर अनुमंडल पधाकिरी श्री राजीव कुमार ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा की खेल विभाग खेल-खिलाडियों क उत्थान हेतु निरंतर बेहतर कार्य कर रहा है इसके लिए बिहार सरकार धन्यवाद के पात्र हैं पहले जहाँ मैदान में खिलाडियों को ढूँढना पड़ता था वही आज हर खेल में खिलाडियों का हुजूम उम्र पड़ा है, ये बेगूसराय एवं शुभ संकेत है।
इस अवसर पर खिलाडियों को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी श्री एश्वर्य कश्यप ने कहा की खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है यह ना केवल हमारे शारीर को फिट रखती है बल्कि खेल को अच्छे कैरियर के रूप में देखा जाता है, परन्तु सही प्रशिक्षण के बिना खेल में उचाई पर पहुच पाना आसान नहीं है। हमारे देश में खास कर यह देखा जाता है। अधिकतर युवा खिलाडी बहुत कम ही कामयाब हो पाते हैं इसके पीछे यह तर्क होता है कि तकनिकी प्रशिक्षण का अभाव एवं आर्थिक स्थिति जिम्मेवार होती है।
सरकार एवं विभिन्न खेल संगठनो को खिलाडियों के हित में उनके कैरियर को आगे बढ़ने के लिए तत्पर रहना होगा तभी निचे से ऊपर तक खिलाडियों की पौध और श्रृंखला तैयार हो पायेगी
राज्य स्तरीय विद्यालय वालीवाल बालक-17 खेल प्रतियोगिता के फाइनल मैच बेगूसराय एवं एकलव्य केंद्र के बीच खेला गया इस फाइनल मैच में एकलव्य केंद्र ने रोमांचक मैच में 25-19, 25-22 से बेगूसराय को हराकर विजेता बना।
फाइनल मैच के समापन पर विजेता- उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाडियों एवं टीम प्रभारी को मैडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार जिला खेल पदाधिकारी श्री एश्वर्य कश्यप, जिला खेल पदाधिकारी भोजपुर श्री संजीव कुमार के द्वारा एकलव्य केंद्र को विजेता ट्राफी, बेगूसराय जिले की टीम को उप विजेता ट्रॉफी तथा सारण की टीम को तृतीय स्थान का ट्रॉफी दिया गया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी भोजपुर श्री संजीव कुमार ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन दोनों मिलकर खिलाडियों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रोत्साहित करती आ रही है जिससे खेल के मैदानों में खिलाडियों के बीच उर्जा का संचार होता है एवं इससे खिलाडी दो गुना मेहनत कर मैडल प्राप्त कर जिले एवं राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं बिहार सरकार के द्वारा खेल के क्षेत्र में पदकधारी खिलाडियों को सरकारी नौकरियां दे रही है।
उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों, आयोजन मंडल, खेल विभाग एवं जिला प्रशासन को अपनी शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वारा प्रतिनियुक्त कृष्ण कुमार, अमन कुमार, शुभम कुमार,राजेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार तथा जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार चिरंजीवी ठाकुर, संदीप कुमार, मणिकांत, दीपक कुमार दीप, रामबाबू, रोशन, अमन, रितेश ,शुभम, शशिकांत आदि मौजूद थे।