Wed. Feb 12th, 2025

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग तथा हैंडबॉल खेल का किया गया आयोजन।

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

@ खेल समाज को जोड़ने का सबसे बड़ा मंच:- ऐश्वर्य कश्यप, जिला खेल पदाधिकारी, बेगूसराय

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, एवं खेल विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में खेल विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में आज कल्याण केंद्र बरौनी में बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें लगभग 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए।


श्री कृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री ऐश्वर्य कश्यप ने कहा कि खेल समाज को जोड़ने का सबसे बड़ा मंच है। खेल में जाति धर्म न होकर एकजुटता तथा अनुशासन होता है। उन्होंने कहा कि हर युवा को किसी न किसी खेल जिसमें उनकी रुचि हो उससे जुरना एवम खेलना चाहिए।

इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि खेल के क्षेत्र को पहले हेय की दृष्टि से देखा जाता है लेकिन अब कहावत बदल गई है आज खेल एक उत्कृष्ट क्षेत्र हो चुका है जहां हर किसी का सपना राज्य,देश के लिए मेडल लाना होता है। खासकर खेल के क्षेत्र में देश की बेटियां बहुत अच्छा कर रही हैं। जरूरत है खेल को संरक्षा तथा संरक्षण देने की। वेटलिफ्टिंग खेल के सरकारी विद्यालय के खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा चुके हैं। अमन जिम फिट लाइफ के द्वारा वेटलिफ्टिंग के उपकरण विभाग को उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए रितेश कुमार , अमन कुमार एवं संदीप कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

https://www.facebook.com/share/v/5ZGcvvgjiP2m9bFx/?mibextid=xfxF2ihttps://www.facebook.com/share/v/5ZGcvvgjiP2m9bFx/?mibextid=qi2Omg

रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में हैंडबॉल ग्राउंड में U-14, 17, 19 बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के बच्चो का ट्रायल लिया गया
इस आयोजन को सफल बनाने में हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ़ बेगूसराय के सचिव बाबुल कुमार, रेफरी एवं सीनियर खिलाड़ी रुपेश कुमार,अमन कुमार,मीरजुल, साथ में अपने अपने स्कूल के बच्चो को लेकर आऐ रंजीत सर, राजेश कुमार , रामप्रवेश कुमार उर्फ बीरु जी सिकंदरपुर, कुंदन कुमार, बिकाश कुमार ने अहम भूमिका निभाई।


इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,कार्यक्रम संयोजक अरविंद कुमार,शारीरिक शिक्षक चिरंजीवी ठाकुर, रामचंद्र रॉय, दीपक कुमार दीप, पिंकी कुमारी मौजूद थे।
उपरोक्त जानकारी जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने दी तथा उन्होंने कहा कि आज गांधी स्टेडियम बेगूसराय में बारिश होने के कारण बालिका एथलेटिक्स खेल विधा का आयोजन रद्द कर दिया गया है,तथा कल होने वाली एथेलेटिक्स बालक खेल विधा के आयोजन को मैदान में पानी जमा होने के कारण एथलेटिक्स बालिका खेल विद्या का आयोजन 9 सितंबर एवं एथलेटिक्स बालक खेल विधा का आयोजन 10 सितंबर को गांधी स्टेडियम में प्रातः 9:00 बजे से आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

आज बी.पी स्कूल के मैदान में आयोजित होने वाले क्रिकेट बालक अंडर-19 ट्रायल मैच का आयोजन भी 9 सितम्बर को आयोजित की जाएगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed