न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बरौनी रिफाइनरी में 65वें इंडियनऑयल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इंडियन ऑयल दिवस समारोह के मुख्य अतिथि श्री गौरी शंकर सिंह भूतपूर्व, कार्यकारी निदेशक, प्रभारी, पारदीप रिफाइनरी, बरौनी रिफाइनरी के श्री सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, श्री जी आर के मूर्ती, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधान), श्री एस. जी. वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा एवं एच.एस.ई), श्री एस. के. सरकार, मुख्य महाप्रबंधक(तकनीकी) श्री संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू, श्री रजनीश रंजन, कार्यकारी अध्यक्ष, बीटीएमयू, श्री विनोद कुमार, सचिव,ऑफिसर एसोसिएसन, श्री रवीश कुमार सिंह, कमांडेंट, सीआईएसएफ़, महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष और वीप्स समन्वयक श्रीमती मीनाक्षी ठाकुर ने बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित डॉ बी आर अंबेडकर, बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री ‘बिहार केसरी’ डॉ श्री कृष्ण सिंह और सूरज भवन स्थित श्री सूरज बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इसके पश्चात बरौनी रिफ़ाइनरी के ध्येय “हर कदम प्रकृति के संग” को चरितार्थ करते हुए तथा इंडियनऑयल के देश को हरित भविष्य की ओर अग्रसर होने के संकल्प को दोहराते हुए ग्रीन कॉरिडोर- NH-31 मे मुख्य अतिथि श्री गौरी शंकर सिंह, श्री सत्य प्रकाश, एवं अन्य पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया।
श्री सत्य प्रकाश एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों ने रिफाइनरी के स्थापना स्थल पर पुष्पांजली देकर उन समस्त कर्मचारियों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया जिन्होंने रिफाइनरी के निर्माण की मजबूत नीव रखी और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बने। इसके उपरांत उन्होंने बरौनी रिफाइनरी के कर्मचारियों को दायित्वों के निर्वहन, सत्यनिष्ठा, दक्षता और राष्ट्र निर्माण और इंडियन ऑयल के विकास के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई।
जुबली हॉल में आयोजित इंडियन ऑयल दिवस समारोह में 75 वर्ष पूर्ण हुए सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से संवाद कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि, श्री गौरी शंकर सिंह ने बरौनी रिफाइनरी के तकनीकी उपलब्धियों की सराहना की तथा बरौनी के अपने कार्यकाल को याद करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया।
श्री सत्य प्रकाश ने जुबली हॉल में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को इंडियन ऑयल दिवस की शुभकामनाएं दी और बरौनी रिफाइनरी को मजबूत आधार प्रदान करने और विकास के सपनों को साकार करने में महती भूमिका निभाने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने सेवानृवित्त कर्मचारियों के लगन, अथक प्रयास और आत्मसमर्पण को नमन किया जिन्होने इंडियनऑयल को केवल देश की ऊर्जा ही नहीं बल्कि एक विश्व व्यापक ऊर्जा प्रमुख बनाया ।
इस मौके पर कई सेवानृवित्त कर्मचारियों ने अपने अनुभवों को साझा किया।
इंडियनऑयल अपने कर्मचारियों को नवोन्मेष और रचनात्मकता के लिए निरंतर प्रेरित करता है। संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम में इंडियनऑयल सुझाव योजना के तहत उन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिन्होने रिफ़ाइनरी के परिचालन से संबन्धित सर्वश्रेठ सुझाव दिए।
इंडियनऑयल में समर्पित सेवा प्रदान करने के लिए 35 वर्ष पूर्ण करने पर दीर्घ सेवा सम्मान पुरस्कार से कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।