न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिला संघ के पदाधिकारियो की बैठक लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार की अध्यक्षता मे निरालानगर, रतनपुर स्थित न्यू चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल मे हुई । बैठक मे जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। आपसी सहमति से डा बब्बन कुमार पवन को जिला लगोरी संघ का अध्यक्ष चुना गया, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर कुमार रत्नेश कुमार टुल्लू चुने गये। कुमारी अर्चना उपाध्यक्ष के पद पर चयनित हुई । जबकि सर्वसम्मति से वागीश आनंद को सचिव चुना गया। संयुक्त सचिव के पद पर मंजेश कुमार , पंकज कुमार व जीतेंद्र कुमार चयनित हुए । वही अमित कुमार को संघ का कोषाध्यक्ष बनाया गया ।वही गौरव दीक्षित को संघ का मीडिया प्रभारी बनाया गया। क्लब प्रतिनिधि व खिलाडी प्रतिनिधि बालक व बालिका के पद पर क्रमशः नीरज कुमार, अभिनव कुमार तथा सुमन कुमारी का चयन किया गया।
शिवम कुमार ( लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के खिलाडी प्रतिनिधि ) चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका मे थे ।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा बब्बन कुमार पवन ने कहा कि लगोरी भारत का प्राचीन व परम्परागत खेल रहा है । महाभारत काल मे भगवान श्रीकृष्ण, कौरव – पांडव , बचपन मे खेला करते थे । इस बात का उल्लेख श्रीमद्भागवत पुराण व श्रीकृष्ण चरित्र महात्म्य पुस्तक मे भी मिलता है । वर्तमान समय मे बच्चो को इस खेल को अपनाना चाहिए।
कार्यकारी अध्यक्ष कुमार रत्नेश टुल्लू ने उपस्थित खिलाडियो से कहा कि इस खेल मे अपार संभावनाऐ है । अब यह खेल, भारत सरकार द्वारा आयोजित 37 वे राष्ट्रीय खेल मे भी शामिल हो चुका है अब समय आ गया है कि बेगूसराय के खिलाडी इसे दिल से खेले ।
बेगूसराय जिला लगोरी संघ के नवनियुक्त सचिव वागीश आनंद ने कहा कि नयी कार्यकारिणी , खिलाडियो के सुविधा के लिए प्रयत्नशील रहेगी । जिले के प्रत्येक प्रखण्डो मे लगोरी खेल को पहुॅचाने व इस खेल से प्रतिभाशाली खिलाडी को जोडने का प्रयास किया जाएगा ।बेगूसराय, सीनियर स्टेट लगोरी चैम्पियनशिप के आयोजन की इच्छुक है । राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन से इस खेल को जिले मे प्रचार – प्रसार मे मदद मिलेगी ।
बिहार लगोरी संघ के सचिव रणधीर कुमार ने नयी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि नयी टीम , अपने दायित्वो का निर्वहन करने मे सफल होगी । उन्होने बिहार के सभी जिलो मे अगले छः महीने के अन्दर लगोरी की जिला कार्यकारिणी स्थापित करने का संकल्प दुहराया।
इससे पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर बेगूसराय जिले से लगोरी खेलने वाले सीनियर, जूनियर के बालक व बालिका वर्ग के मेत्री मुकाबले अलग अलग खेले गये।