वीरपुर ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर आज एक मई को वीरपुर प्रखंड के नौला गांव मे “मजदूरों के अधिकार विषय” पर सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता सीपीएम नेता डाक्टर राम शंकर यादव ने की।
इस सेमिनार को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक रमेशचंद्र शर्मा ने कहा कि खेत खलिहान, मकान निर्माण, फैक्ट्री सहित विभिन्न जगहों पर मजदूरो से काम लिया जाता है, लेकिन आज भी उस मजदूरो को काम के अनुसार उचित मजदूरी नही मिल पाती है। उन्होंने कहा कि मजदूरो की हक की रक्षा करने मे वामपंथी दलो की अग्रणी भूमिका रही है।
उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई मे भी किसानो, मजदूरो की अहम भूमिका रही है।
भाकपा नेता मुन्ना कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज मजदूर दिवस के अवसर पर भी मजदूरो के बीच चेतना का अभाव है। उन्होंने उपस्थित मजदूरो से संगठित होकर अपने अधिकार पाने के लिए संघर्ष करने की अपील की।आगे उन्होंने कहा कि आज भी देश के कुछ हिस्सो मे बंधुआ मजदूरो की प्रथा चल रही है। जिसे खत्म करने की जरूरत है।मजदूर जाति, धर्म के नाम पर बटे हुए हैं।
भाकपा के पुर्व अंचल मंत्री चन्द्रप्रकाश नारायण सिंह ने कहा कि मजदूर अपनी एकता एवं संघर्ष के बल पर ही लड़ाई जीत सकता है।
सेमिनार को भाकपा माले नेता गौरी पासवान, ननहकू पासवान, डा रवींद्र नारायण झा, प्रमोद साह, सीपीएम नेता राम वली सहनी, मोहम्मद इस्लाम, राम लखन सहनी समेत कई वामपंथी नेताओ ने संबोधित किया किया।