Fri. Jul 18th, 2025

ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन शिक्षा, रोजगार और स्वस्थ के सवाल पर 9 अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर समाहरणालय के समक्ष करेगा प्रदर्शन

@ युवाओं को रोजगार और अधिकार के लिए खुद संघर्ष का रास्ता तैयार करना पड़ेगा-अभिनव

@ 09अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर होने वाले प्रदर्शन की तैयारी में जुटा एआईवाईएफ

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

देश में बेरोजगारी का आलम यह है कि अगर डी ग्रेड का वैकेंसी भी निकल जाए तो इंजीनियरिंग,पीजी या उच्च शिक्षा प्राप्त कर बैठे हुए बेरोजगार भी उस वैकेंसी को भर देते हैं। वर्तमान सरकार को देश के बेरोजगार युवाओं से कोई हमदर्दी नहीं है।
रोजगार और युवा विरोधी सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए युवाओं को ही इकट्ठे होकर संघर्ष का रास्ता अख्तियार करने की जरूरत है।


उपर्युक्त बातें निंगा, बलवारा में दर्जनों युवाओं को अपने हाथों से संगठन का सदस्य बनाने के बाद एआईवाईएफ के जिला संयोजक अभिनव कुमार अकेला ने कहा।
उन्होंने कहा कि सरकार देश के युवाओं के बेरोजगारी का फायदा उठाकर अग्निपथ योजना के माध्यम से आर्मी जैसे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व को कलंकित करने का काम किया है।
यह पहली सरकार है जिसने आर्मी का ठेकाकरण कर दिया।
प्रतियोगी परीक्षाओं को एनटीए जैसे निजी संस्था के हाथों में देकर उसके अंतर्गत आने वाले सभी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं को कलंकित करने का काम किया है।
इसके खिलाफ ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन देश और राज्य भर में युवाओं को एकत्रित कर संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगा।

ज्ञात हो कि ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन शिक्षा रोजगार और स्वस्थ के सवाल पर 9 अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर होने वाले समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन की तैयारी में विभिन्न जगहों पर अपना सदस्यता अभियान और बैठक चला रहा है। इसी दौरान आज निंगा,बलवारा में बैठक कर दर्जनों नौजवानों को एआईवाईएफ का सदस्यता बनाया गया।
बैठक और सदस्यता का नेतृत्व एआईवाईएफ के मोहम्मद जावेद कर रहे थे।


बैठक और सदस्यता दौरान मो॰ कलीम,नूरे नजर,मो॰ जीशान,मो॰ परवेज,मो॰निसार,मो॰ अजहर अली,कैफ,उमैर,एहतेशाम, अरमान इत्यादि थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed