Fri. Jul 18th, 2025

बरौनी रिफाइनरी राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है — सत्य प्रकाश

@ नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी की प्रथम छमाही बैठक सम्पन्न
न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बरौनी रिफाइनरी में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी की प्रथम छमाही बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने की । इस बैठक में श्री निर्मल कुमार दुबे, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, कोलकाता (राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय,भारत सरकार), डॉ. प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन), बरौनी रिफाइनरी, डॉ. पी. के. नाथ, महाप्रबंधक,(ईएमएस,एमएस,एल एवं डी,) बरौनी रिफाइनरी, बरौनी नराकास के सदस्य कार्यालय के सदस्य उपस्थित थे ।

बैठक में पिछले छः माह(जनवरी-जून-2024) में किए गए हिन्दी प्रगति के संबंध में किए गए प्रयासो पर सदस्य सचिव द्वारा संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण पेश किया गया ।

इस बैठक में हिन्दी के भावी विकास के लिए बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से सुझाव भी दिए गए एवं उनके द्वारा पुछे गए प्रश्नो का उतर अध्यक्ष एवं सहायक निदेशक द्वारा दिया गया।
बैठक के अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश ने अध्यक्षीय भाषण में बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया । इसके पश्चात अध्यक्ष महोदय ने बरौनी रिफाइनरी में हो रही हिन्दी की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बरौनी रिफाइनरी राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है । कर्मचारियों को नियमित अंतराल पर हिंदी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है । राजभाषा हिंदी को स्टाफ सदस्यों में व्यावहारिक बनाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन एवं कम्प्युटर में हिंदी में कार्य करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

हिदी ई-टूल्स जैसे हिंदी में गूगल वॉइस टाइपिंग, युनिकोड, गूगल अनुवाद आदि का प्रयोग कर हम राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा दे रहे हैं ।

आगे उन्होने कहा कि हिन्दी में कार्य को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार राजभाषा विभाग द्वारा जारी दस ‘प्र’ सूत्र अर्थात प्रेरणा , प्रोत्साहन , प्रेम , प्राइज अर्थात पुरस्कार , प्रशिक्षण , प्रयोग , प्रचार , प्रसार , प्रबंधन एवं प्रयास का प्रयोग निश्चित रूप से किया जाना चाहिए।

श्री निर्मल कुमार दुबे, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, कोलकाता (राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय,भारत सरकार) ने बरौनी नराकास एवं आई ओ सी एल, बरौनी रिफाइनरी के कार्य पर खुशी जाहिर की और उन्होंने सभी नराकास सदस्य कार्यालयों को राजभाषा विभाग के निर्देशों का पालन करने पर ज़ोर दिया तथा उन्होंने यह भी कहा कि बरौनी रिफाइनरी जिस तरह से राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए नित्य नई पहल कर रही है यह सराहनीय कार्य है।

छमाही बैठक की जानकारी रवि भूषण कुमार जी, वरिष्ठ प्रबन्धक (कॉर्पोरेट संचार), बरौनी रिफाइनरी ने दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed