Fri. Jul 18th, 2025

35वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का बेगूसराय में हुआ शुभारंभ, राज्य के 500 खिलड़ी ले रहे है भाग

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

35वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारम्भ बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित जुबली हाॅल मे रविवार की सुवह भव्य समारोह मे हुआ। बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक ( मानव संसाधन) डा प्रशान्त राउत, राजेश कुमार साहु( महासचिव , बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन) , रजनीश रंजन ( जिलाध्यक्ष, बेगूसराय ताइक्वांडो एसोसिएशन) , भोगेंद्र कुमार कमल ( सचिव कल्याण केंद्र) ,वागीश आनंद ( उपाध्यक्ष कल्याण केंद्र),पुरूषोत्तम कुमार ( कोषाध्यक्ष, बी आर सी सी ) ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

मालूम हो कि इस दो दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे राज्य भर के 28 जिले के खिलाडी हिस्सा ले रहे है ।

इस अवसर पर उद्घाटन संबोधन करते हुए मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश ( कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख) ने कहा कि खेल के माध्यम से खिलाडी , निष्पक्ष, सहिष्णु, तथा विनम्र बनाकर एक बेहतर मानव संसाधन बनते है । खेल , दैनिक दिनचर्या को नियमित बनाती है । बेगूसराय, प्रतिभाओ की धरती है । बरौनी रिफाइनरी , जिले के खेल प्रतिभाओ को संवर्धित करती रहेगी।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ( मानव संसाधन) डा प्रशान्त राउत ने खिलाडियो को कहा कि जीत और हार , खेल का अंग है । पराजित खिलाडी , अपनी गलतियो से सबक लेकर सफलता की अपनी कहानी लिखे ।

बिहार ताइक्वांडो संघ के महासचिव राजेश कुमार साहू ने इस आयोजन हेतु बरौनी रिफाइनरी की प्रशंसा की । उन्होने कहा कि बरौनी रिफाइनरी सदैव ही खेल को बढावा देते आई है । आगत अतिथियो का स्वागत रजनीश रंजन ( अध्यक्ष, जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन) ने किया । संचालन कल्याण केंद्र उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने किया । इस अवसर पर बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सत्यप्रकाश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली श्रेया रानी और ऊर्जा कुमारी को सम्मानित भी किया ।

जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के मुकाबले खेले जा रहे है । इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लेगे । कल इस प्रतियोगिता का समापन होगा ।

इस प्रतियोगिता में मुख्य भूमिका निभाते हुए वागीश आनंद जी ने यह जानकारी दी

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed