न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बरौनी रिफाइनरी में 01 से 15 जुलाई तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बरौनी रिफाइनरी में 14 जुलाई 2024 को स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया । साइकिल रैली की शुरुआत बीआर गेस्ट हाउस से की गई ।
श्री सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने डॉ. प्रशांत राऊत , मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री एस. जी. वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक(टीएस एवं एचएसई), महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण, श्री पियूष राय, सीईसी, आईओओए, और अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए।
श्री सत्य प्रकाश ने संबोधित करते हुए कहा कि गॉंधीजी स्वच्छता के प्रति अत्यधिक जागरुक थे। उनका कहना था कि स्वच्छता स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन के लिए अत्यधिक जरुरी है। हम सब कि यह जिम्मेदारी है कि बापू के सपने ‘स्वच्छ भारत’ अभियान को लोगों तक पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता लोगों में लाई जाए। इसे जमीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत आवश्यक है। इस तरह के आयोजन आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और स्वच्छता के महत्व से परिचित कराने में महती भूमिका निभाएगा। रिफाइनरी के आसपास के गांवों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा और अपने वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेगा।
कार्यक्रम के बारे में रवि भूषण कुमार जी ,वरिष्ठ प्रबन्धक (कॉर्पोरेट संचार), बरौनी रिफाइनरी ने दी।