न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
किडजी वात्सल्य विहार बीआरटीएस में किड्जी की और से स्कूल की एकेडमिक विजिट आनंदिता कोरे एकेडमिक्स हेड , निहारिका सिंह एकेडमिक्स मैनेजर ,जयेस मेनन टेरिटरी मैनेजर,राहुल दत्ता बिजनेस हेड, अंशु सिंन्हा रीजनल मैनेजर एवं समस्त टीम के द्वारा किया गया।
उन्होंने किड्जी शिक्षण पद्धति सुचारू रूप से संचालन का अवलोकन कर पिनेकल अवार्ड के लिए किड्जी बीआरटीएस का नाम चयनित किया । उन्होंने प्राचार्या की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होंने कठिन मेहनत के बदौलत किडजी को बेगूसराय में ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
वही विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर माउंट लिट्रा व किडजी वात्सल्य विहार के बच्चों ने कई कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विद्यालय में विश्व जनसंख्या से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया गया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शीतल देवा ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस एक महत्वपूर्ण अवसर है जो हमें तेजी से बढ़ती जनसंख्या और उससे जुड़ी चुनौतियों के प्रति जागरूक करता है आज विश्व की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है इसका प्रभाव हमारे स्वास्थ्य चिकित्सा,संसाधनों, पर्यावरण, सामाजिक, आर्थिक, स्थितियों पर इसका बहुत ही बड़ा दुष्प्रभाव पड़ रहा है। विकासशील राष्ट्र के तौर पर भारत में बढ़ती जनसंख्या गरीबी भुखमरी बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से जूझ रही है अगर हमें विकसित राष्ट्र के तौर पर अपने देश को लाना है तो इसके लिए हमें इस पर तुरंत ठोस कदम उठाने होंगे सरकार और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ हर आमजन का दायित्व है यह कि हम इस पर गंभीरता से विचार करें।
विद्यालय निदेशक डॉक्टर मनीष देवा ने कि विश्व जनसंख्या दिवस 2024 सतत विकास के लिए सभी को शामिल करने पर केंद्रित है।यह एक आयोजन से कहीं आगे बढ़कर जनसंख्या वृद्धि की चुनौतियों और अवसरों पर वैश्विक संवाद और कार्रवाई को बढ़ावा देता है। यह मानवीय समस्याओं का मूल जड़ है ।