वीरपुर ::–
धर्मेंद्र कुमार ::-
लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया। सुबह छह बजे से ही वीरपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंदों पर लंबी पंक्ति लगनी शुरू हो गयी। महिलाओ मे मतदान के प्रति गजब का उत्साह देखा गया।
गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय नौलागढ मे मतदान केंद्र संख्या नौ एवं दस मे महिलाओ की लंबी कतार देखी गयी। वही कई मतदान केन्द्रो पर ईवीएम मशीन मे तकनीकी खराबी आ जाने से मतदाताओ को कई घंटे प्रतीक्षा करना पड़ा वोट करने के लिए।
मध्य विद्यालय नौलागढ मतदान केंद्र संख्या चार, गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय नौलागढ मे मतदान केंद्र संख्या नौ, वीरपुर पूर्वी पंचायत भवन स्थित मतदान केंद्र संख्या 39,भबानंदपुर पंचायत के बूथ संख्या 22, 23 सहित कई बूथो पर इवीएम मशीन मे तकनीकी खराब होने से मतदाताओ मे गुस्सा देखी गयी।
इवीएम मशीन मे तकनीक खराबी की सूचना पर बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने इंजीनियर को मतदान केन्द्रो पर भेजकर इवीएम मशीन को ठीक कर पुनः सुचारू रूप से मतदान कार्य शुरू किया।
बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि वीरपुर प्रखंड के कुल 63 बूथो पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि वीरपुर प्रखंड मे 59 प्रतिशत मतदान हुई।मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।