न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
खेल ना केवल मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक क्षमता के विकास मे सहायक है बल्कि इससे सामूहिक कार्यक्षमता का भी विकास होता है – उपरोक्त बाते बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश ने 22 वे जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के उदघाटन के अवसर पर कही।
उन्होने आगे कहा कि वर्तमान समय मे बच्चे मोबाइल पर अपना समय, अपनी ऊर्जा व्यतीत कर रहे है ऐसे समय मे ताइक्वांडो खेल उनके लिए बेहतर विकल्प है । मोबाइल गेम से आत्मविश्वास की प्राप्ति नही हो सकती । लेकिन ताइक्वांडो जैसे खेल को खेलकर ना केवल आत्मविश्वास वरण नौकरी भी प्राप्त किया जा सकता है । बरौनी रिफाइनरी , जिले के प्रतिभा को संवर्धित करती रहेगी ।
इससे पूर्व कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश, वेकटेश ( मुख्य महाप्रबंधक तकनीकी सेवा ) , विनोद कुमार ( सचिव ऑफिसर एसोसिएशन) , पीयूष कुमार ( सी ई सी , ऑफिसर एसोसिएशन) , रजनीश रंजन ( अध्यक्ष, जिला ताइक्वांडो संघ ) , आशीष आनन्द ( उपमहाप्रबंधक, कर्मचारी प्रबंधन सेवा ) , नीरज कुमार ( मुख्य प्रबंधक, सी एस आर ) , सोनू कुमार ( प्रबंधक , एल पी जी , सेल्स) , शैलेश कुमार (डी एल एस ए ) , भोगेंद्र कुमार कमल ( सचिव कल्याण केंद्र) , वागीश आनंद ( उपाध्यक्ष कल्याण केंद्र), रमेश कुमार ( सहायक महासचिव बी टी एम यू), ललन कुमार ( उपाध्यक्ष बी टी एम यू)ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत रूप से आरम्भ किया ।
आगत अतिथियो का स्वागत जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने किया । इस अवसर पर ऑफिसर एसोसिएशन के सचिव विनोद कुमार एवं भारद्वाज गुरूकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज ने भी सम्बोधित किया । मंच संचालन वागीश आनंद ने किया ।
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय जिलास्तरीय प्रतियोगिता मे जिले के 22 क्लब एवं विद्यालय के खिलाडी के लगभग 500 खिलाड़ी भाग ले रहे है । इस प्रतियोगिता के मुकाबले इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड से खेले जा रहे है ।
इस अवसर पर बच्चो की पाठशाला के निदेशक रौशन कुमार, राजा कुमार ( प्राचार्य, ग्रीन वैली ) , सुजीत कुमार ( पर्यवेक्षक) , अनिल कुमार तांती , मणिकांत, मनोज कुमार स्वर्णकार , मो फुरकान,श्याम कुमार राज, सौरभ कुमार,महेंद्र कुमार,श्याम किशोर,रुपेश कुमार,नीरज कुमार,पवन कुमार,राज़ कुमार, विकास कुमार झा समेत काफी गणमान्य उपस्थित थे ।
*सब–जुनियर बालक वर्ग के मेडलिस्ट*
*अंडर 16–18 किग्रा भार वर्ग में*
पार्थिव सिंह(कल्याण केन्द्र) स्वर्ण,अंश कुमार(बरौनी) रजत,प्रियांशु कुमार(बच्चो की पाठशाला) कांस्य व रिधान प्रजापति(रिफाइनरी ऑफिसर क्लब) ने कांस्य प्राप्त किया।
*अंडर 27–29 किग्रा भार वर्ग में*
कुश सिंह(बरौनी) स्वर्ण,यश राज(एस एस टाइगर) रजत, ऋषभ कुमार(बरौनी) कांस्य व आयुष कुमार(बच्चों की पाठशाला) ने कांस्य प्राप्त किया।
*सब–जूनियर बालिका वर्ग के मेडलिस्ट*
*अंडर 14–16 किग्रा भार वर्ग में*
स्वाति कुमारी(बरौनी) स्वर्ण व इश्नवी आनंद(आइडियल क्लब) ने रजत प्राप्त किया।
*अंडर 16–18 किग्रा भार वर्ग में*
आकृति मिश्रा(बरौनी) स्वर्ण, अनन्या कुमारी(कल्याण केन्द्र) रजत , माधवी कुमारी(बच्चों की पाठशाला) कांस्य व श्रीजा लक्ष्मी(हर्ल टाउनशिप) ने कांस्य प्राप्त किया।
*अंडर 18–20 किग्रा भार वर्ग में*
साक्षी कुमारी(बच्चों की पाठशाला) स्वर्ण,मौसम कुमारी(कल्याण केन्द्र) रजत,तान्या कुमारी(जीवन शक्ति) कांस्य व निष्ठा शर्मा(बरौनी) ने कांस्य पदक प्राप्त किया।