Fri. Jul 18th, 2025

“स्वच्छता रथ आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और स्वच्छता के महत्व से परिचित कराने में महती भूमिका निभाएगा” — सत्य प्रकाश

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

@ बरौनी रिफाइनरी में स्वच्छता पखवाड़ा 2024 का शुभारंभ 

महात्मा गांधी के स्वच्छ एवं विकसित भारत की कल्पना को चरितार्थ करते हुए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के निर्देशानुसार 01 से 15 जुलाई 2024 तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में बरौनी रिफाइनरी में 01 जुलाई 2024 को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। श्री सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), श्री सुब्रत कुमार सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण श्री रजनीश रंजन , कार्यकारी अध्यक्ष, बीटीएमयू, श्री बिनोद कुमार, सचिव, आईओओए, श्री पियूष राय,सीईसी, आईओओए, और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में कर्मचारियों को “स्वच्छता शपथ” दिलाई गई।

सभा को संबोधित हुए श्री सत्य प्रकाश ने कहा “हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था। गॉंधीजी स्वच्छता के प्रति अत्यधिक जागरुक थे। उनका कहना था कि स्वच्छता स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन के लिए अत्यधिक जरुरी है। माननीय प्रधानमंत्री जी के अटल प्रयासों से यह सपना साकार हुआ। देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा है। बरौनी रिफाइनरी भी स्वच्छता के लिए पूरी तन्मयता से काम कर रही है। रिफाइनरी के साथ-साथ अपने आसपास के गांवों की स्वच्छता पर भी पूरा ध्यान दे रही है।

बरौनी रिफाइनरी द्वारा सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, ग्राम पंचायतों को ब्लीचिंग पावडर का वितरण, स्वच्छता किट का वितरण, ठेका श्रमिकों को मास्क/साबुन का वितरण और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जा रहा है। आप सभी अपने जीवन में स्वच्छता को संस्कार के रूप में अपनाएं। एक सेहतमंद जिंदगी और निरोगी काया के लिए स्वच्छता का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।

मेरी आप सब से अपील है कि स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, दूसरों को भी स्वच्छता बनाएं रखने के लिए प्रेरित करें, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। इस अवसर पर श्री सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख सहित सभी कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया।

आसपास के गांवों में स्वच्छता बनाएं रखने के लिए प्रेरित करने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बरौनी रिफाइनरी द्वारा जागरूकता संदेशों से सुसज्जित एल ई डी स्वच्छता जागरूकता रथ को श्री सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने रिफाइनरी गेट नंबर 1 से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बरौनी रिफ़ाइनरी ने आस-पास के सभी गाँव के छोटी – छोटी गलियों तक स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए स्वच्छता ई-रिक्शा को भी लॉंच किया।

इस अवसर पर श्री सत्य प्रकाश ने कहा कि “स्वच्छता रथ आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और स्वच्छता के महत्व से परिचित कराने में महती भूमिका निभाएगा”। ये दोनों स्वच्छता रथ पूरे बेगूसराय और रिफाइनरी के आसपास के गांवों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा और अपने वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेगा। साथ ही गांवों में ग्रामीणों के बीच स्वच्छता से संबंधित लिफलेट का भी वितरण किया जाएगा। इस बात की जानकारी वरिष्ठ प्रबंधक, कॉर्पोरेट संचार पदाधिकारी रवि भूषण कुमार जी ने दी।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed