Sat. Jul 19th, 2025

पहले मतदान केंद्र पर पहुंचकर करें मतदान, उसके बाद ही करें कोई और काम

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

29 अप्रैल सोमवार को चौथे चरण के लोकसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर बेगूसराय लोकसभा चुनाव में सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक वोट डाले जाएगें।
इसको लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

रविवार को कृषि बाजार समिति बेगूसराय से ईवीएम मशीन के साथ अपने-अपने मतदान केंद्र पर मतदान कराने के लिए मतदान कर्मी रवाना हुए।

इस बार कुल 1944 मतदान केंद्र जिले के अंदर बनाए गए हैं। जहां कल सोमवार को वोट पड़ेंगे।
जिसमें 16 मतदान केंद्र को इस बार पूर्णतया महिलाएं के द्वारा ही संचालित होगी। वहीं 40 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

जिले में कुल 19 लाख 58 हजार 382 महिला, पुरुष व थर्ड जेंडर मतदाता है।

बेगूसराय लोकसभा सीट से कुल 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सोमबार को EVM में बंद हो जाएगी।लोकसभा सीट से भाकपा के प्रत्याशी कन्हैया कुमार, भाजपा के गिरिराज सिंह,
राजद के डॉ० तनवीर हसन सहित कुल दस प्रत्याशी मैदान में है।

सभी मतदान केंद्रों पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी की पुख्ता व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा कराई गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार व एसपी अवकाश कुमार के द्वारा मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी मतदान केंद्र पर नही हो इसके लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था मतदान केंद्र पर कराई गई है।

सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, शुद्ध पेयजल और बिजली की व्यवस्था करायी गयी है।
विधि व्यवस्था के लिए 40 जोनल और 18 सुपर जोनल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। दियारा क्षेत्र से असामाजिक तत्व एवं अपराधिक तत्वों की आवागमन नदी मार्ग के माध्यम से रोकने के लिए तथा मतदान को स्वच्छ एवं भयमुक्त कराने हेतु विधानसभा वार नदी में विशेष निगरानी हेतु कुल 13 एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है।

सभी मतदाताओं से अपील है कि कल पहले मतदान केंद्र पर पहुंचकर करें मतदान, उसके बाद ही करें कोई और काम।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed