न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आज 5 जून को माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल सह किड्जी में जन- जागरूकता को फैलाने के मकसद से विश्व पर्यावरण दिवस को धूमधाम से मनाया गया। 2024 की थीम “हमारी धरती हमारा भविष्य” के तहत विद्यालय में पौधारोपण, प्लास्टिक मुक्त विद्यालय परिसर, शपथ ग्रहण एवं सामुदायिक सफाई आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर बच्चे, शिक्षक, विद्यालय सहकर्मी ने पौधारोपण में भाग लेकर अपना योगदान दिया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शीतल देवा ने कहा कि पूरी सृष्टि प्रकृति व पर्यावरण पर निर्भर है प्रकृति अगर सुरक्षित है तो ही मानव जीवन सुरक्षित है जीने के लिए जिस हवा, पानी, खाद्य पदार्थ की आवश्यकता होती है वह हमें पर्यावरण से ही प्राप्त होते हैं। अतः पर्यावरण का क्षरण से हमारे जल, वायु और मिट्टी दूषित होते हैं। जिसका सीधा असर हमारे मानवीय स्वास्थ्य पर पड़ता है।
श्रीमती देवा ने ऑनलाइन संदेश के जरिए बच्चों से अधिक से अधिक पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने वीडियो फोटोज को अपने कक्षा इंचार्ज को भेजी।
विद्यालय के निदेशक डॉ मनीष देवा ने कहा कि पर्यावरण दिवस हमें याद दिलाता है कि सौरमंडल में पृथ्वी ही हमारा एकमात्र आवास स्थान है और इसका संरक्षण हम सबों का दायित्व है। यह हमें आवश्यक संसाधन और जीविका को प्रदान कराता है। पृथ्वी पर मानव जीवन के दीर्घकालिक स्थिरता व सुनिश्चितता के लिए इनको दुष्प्रभावों से बचाने के लिए हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए तीन आर रिसायकल, रिड्यूस और रियूज के सिद्धांत का पालन करना होगा।
श्री देवा ने कहा कि विद्यालय जहां एक ओर समाज और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करती है वहीं विद्यालय संस्थापक के नाते हमने खुद पर्यावरण संरक्षण हेतु बृहद रूप से शाकंभरी बागान में अनेकों प्रकार के दुर्लभ पेड़ लगाए हैं ।