न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्काउट एंड गाइड की रैली निकाली गई। यह रैली जिला प्रशासन,एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। रैली गांधी स्टेडियम बेगूसराय से निकल कर पोखरिया होते हुए ट्रेफिक चौक, अम्बेडकर चौक, कचहरी चौक तक आयोजन किया गया। रैली को स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी किशन कुमार, स्थापना उपसमाहर्ता विजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राजदेव राम,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन कुमार, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक नेहा कुमारी एवं जिला संगठन आयुक्त हरिकांत चौधरी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
इस अवसर पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी किशन कुमार ने कहा कि “हमारा मत हमारी ताकत है वोट देना हमारा कर्तव्य भी है और अधिकार भी” लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान आवश्यक है तथा मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की है।
इस रैली में बीपी स्कूल, ओमर गर्ल हाई स्कूल बेगूसराय, कॉलेजिएट हाई स्कूल, एम.आर.जे.डी कॉलेज एवं तेघड़ा प्रखंड के विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।
रैली को सफल बनाने में जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, चिरंजीव ठाकुर, दीपक कुमार दीप, राजेश कुमार रौशन, मणिकांत, अमन कुमार, रौशन कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ।