Fri. Jul 18th, 2025

खेलो इंडिया के तहत बिहार भारोत्तोलन के लिए बेगूसराय के आठ खिलाड़ी चयनित

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

खेलो इंडिया योजना के तहत बिहार में कई खेलों के उत्कृष्ट केंद्र खोले जा रहे हैं, जिनमें भारोत्तोलन खेल को लेकर 23 और 24 अप्रैल को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में ट्रायल लिया गया था। जिसमे पूरे बिहार से लगभग 170 एथलीटों ने भाग लिया। सेलेक्शन ट्रायल का रिजल्ट आज प्रकाशित हो गया। 60 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन हुआ और इस 60 खिलाड़ियों में आठ खिलाड़ी बेगुसराय जिले से चयनित हुए, जिनमें तीन लड़के और पांच लड़कियां शामिल हैं।

चयनित खिलाड़ियों के नाम शिवम कुमार (61kg वर्ग), सुन्दरम कुमार (67kg वर्ग) एवं उज्जवल कुमार (+109kg वर्ग) है जबकि चयनित महिला खिलाड़ियों में सिद्धि कुमारी (45kg वर्ग) , खुशी जयसवाल (45kg वर्ग) , सरिता कुमारी (55kg वर्ग), खुशबू कुमारी (71kg वर्ग) और शालिनी कुमारी (71kg वर्ग) शामिल है। पूरी चयन प्रक्रिया बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस शंकरन साहब और बिहार भारोत्तोलन के नवनियुक्त मुख्य कोच द्रोणाचार्य हंसा शर्मा के नेत्रत्व में पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में अयोजित हुआ। चयनित खिलाड़ियों को ना केवल द्रोणाचार्य हंसा शर्मा के नेत्रत्व में प्रशिक्षण दिया जाएगा बल्की उनके रहने और भोजन की व्यवस्था और व्यय भी सरकार के द्वारा की जाएगी।

जिले से चुने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकमनाएं देते हुए बेगुसराय जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता रजनीश भास्कर ने कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों पर विश्वास है कि वो द्रोणाचार्य अवार्डी हंसा शर्मा से ट्रेनिंग लेकर अपने आप को एक इंटरनेशनल लेवल का एथलीट बना पाएंगे।


श्री भास्कर ने बिहार के खिलाड़ियों को बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रयास के लिए बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार केसरी और बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सीनियर आईपीएस शंकरन साहब की भूरी भूरी प्रंशसा की और कहा की वह दिन दूर नहीं जब बिहार के खिलाड़ियों का जलवा केवल राष्ट्रीय स्तर पर नहीं बल्की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम सभी देखेंगे।

बिहार बेगुसराय जिला भारोत्तोलन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर कुमार, उपाध्यक्ष फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, दिनकर भारद्वाज, मुन्ना मुखिया, अनुपमा सिंह, गौरव कुमार, सचिव भूपति गौतम कोषाध्यक्ष अधिवक्ता हेमन्त कुमार, अभिषेक कुमार, रोहन कुमार, राजीव कुमार, इत्यादी ने सभी चयनित एथलीटों को बधाई और शुभकामनाये दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed