Mon. Oct 20th, 2025

बिहार दिवस और होली के शुभ अवसर पर हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया बच्चों को

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट की भी जरूरत है
इस बात को सार्थक करते हुए त्रिवेणी संस्था ने विवेकानंद एंग्लो वैदिक पब्लिक स्कूल अशोक नगर पोखरिया में आज बिहार दिवस और होली के शुभ अवसर पर हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण बच्चों को दिया गया। कार्यशाला में बच्चों को स्वरोजगार का महत्व बताया गया। त्रिवेणी जो स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने हेतु फ्री प्रशिक्षण के द्वारा जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करती आ रही है।

वही त्रिवेणी संस्था के सचिव अंजली प्रिया ने बताया कि स्किल डेवलपमेंट के द्वारा बेरोजगारी के बढ़ते स्तर को कम किया जा सकता है इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को स्किल डेवलपमेंट की भी जरूरत है। जिससे वह जीवन की किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकते हैं।


वही VAV पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर रूनी कुमारी ने कहा कि लड़कियों के लिए त्रिवेणी संस्थाएं वरदान है जो हर तरह की कलाओं का प्रशिक्षण देकर जरूरतमंदों को जीवन में एक नई दिशा प्रदान करती है।

वहीं इस कार्यशाला को सफल बनाने में रिजवाना परवीन, रजनीश सिंह, सोनी गुप्ता, प्राचार्य बिट्टू भारद्वाज, रोशन कुमार, माधव कुमार, आर के सर, अंजली सिंह, सुमन कुमार, आकांक्षा कुमारी, शिवानी कुमारी, चंदन कुमारी इत्यादि लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed