Mon. Oct 20th, 2025

रोहतास :: सोन नदी टीला बचाओ मोर्चा ने जिलाधिकारी के समक्ष सासाराम में दिया एक दिवसीय धरना

 

@ रोहतास जिले में बालू खनन माफिया, जिला प्रशासन रोहतास के मिली भगत से सोन नदी में बने टीले पर हो रहे खेती को बालू खनन के नाम पर किया जा रहा है नष्ट।

@भूमिहीन मजदूर किसानों ने कहा सरकार ने हमे खेती के लिए दिया है पर्चा ,हमारी फसल को बचाए सरकार, नहीं तो हम लोग करेंगे उग्र आंदोलन प्रदर्शन।

न्यूज डेस्क – बबलू कुमार – रोहतास –

रोहतास जिले के सभी सोन नदी के किनारे गांव के भूमिहीन मजदूर किसानों के द्वारा सोन नदी में बने बालू टीला टापू पर सब्जी की खेती करते हैं। यह खेती सैकड़े साल पहले से चलती आ रही है। इस खेती से किनारे बसे गरीब भूमिहीन किसान फसल उपजाकर अपने परिवार का लालन पोषण करते हैं।

विगत कुछ वर्षों से उस सोन नदी के टापू पर बालू खनन माफिया का नजर लगी। जिसमें बालू खनन के नाम पर लगे सब्जी के फसल खेती को नष्ट करके बालू की खुदाई कर रहे हैं।

आपको बताते चले की रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड समाजवादी विचारधारा के लोगों के द्वारा उस सोन नदी टीले को बचाने के लिए सोन टीला बचाओ मोर्चा बनाकर आंदोलन शुरू किया। यह आंदोलन विगत महीनों से शुरू है कि कैसे सोन नदी पर बने टीले पर हो रहे खेती को बचाया जाए। उस टीले पर भूमिहीन किसान मजदूर उसमे ककडी ,तरबूज, लौकी अन्य सब्जी की खेती करते हैं और उसके बगल के शहर और बाजार में बेचने के बाद अपने परिवार को खाने के लिए चावल और आटा लाते हैं। जिससे उनका परिवार चलता हैं लेकिन अब रोहतास जिले के बालू खनन माफिया, स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन रोहतास के मिली भगत से उसे सन टीले पर हो रहे उनकी खेती नष्ट होने कगार पर है।

सभी मजदूर भूमिहीन किसान सोन नदी पर बने टीले पर अपने खेती को बचाने के लिए रोहतास जिले के सभी पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देते देते थक चुके हैं। लेकिन उनका कोई सुनने वाला नहीं है जिसको लेकर सभी भूमिहीन किसान मजदूर रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में जिलाधिकारी रोहतास के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया।

धरना की अध्यक्षता समाजवादी नेता महेंद्र सिंह एवं जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष विशाल कुशवाहा ने किया धरना का संचालन पारस नाथ चौधरी ने किया।

धरना पर बैठे जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष विशाल कुशवाहा ने कहा सोन नदी पर बने टीले पर सैकड़ो साल से किसान भूमिहीन मजदूर खेती करते आ रहे हैं इस खेती के बल पर इनका परिवार चलता है लेकिन बालू खनन माफिया स्थानीय प्रशासन और रोहतास जिला प्रशासन के मिली भगत से जबरदस्ती उसे टीले पर खेती को नष्ट किया जा रहा है। उसमें से बालू की खुदाई की जा रही है पहले इन मजदूर किसानों को उसे सोन नदी तिल का पर्चा मिला हुआ था। रसीद कटता था लेकिन प्रशासन के लापरवाही के कारण बालू खनन माफिया के मिली भगत से उसे पर्चा रसीद को अवैध करार कर दिया गया और कहा जा रहा है कि सन तिल किसी का नहीं है हम बालू खनन करेंगे।

साथ ही विशाल कुशवाहा ने कहा सरकार के द्वारा जो भी बालू खनन ठेकेदारों को लाइसेंस दिया गया है उसमें 3 मीटर से ज्यादा बालू का खनन नहीं करना है लेकिन बालू खनन ठेकेदारों एवं स्थानीय प्रशासन ,जिला खनन विभाग रोहतास,जिला प्रशासन रोहतास के मिली भगत से 30 फीट गड्ढा करके बालू की खुदाई की जा रही है।

धरना को संबोधित करते हुए जाप युवा नेता सुजीत कुशवाहा ने कहा कि रोहतास जिले के सोन नदी किनारे जितने भी भूमिहीन किसान मजदूर आज धरना पर बैठे हैं अपने खेती को बचाने के लिए सभी जिला प्रशासन को आवेदन देते देते थक चुके हैं रोहतास जिला प्रशासन किसी का बात नहीं सुनता है बल्कि रोहतास जिले में बालू खनन माफिया और जिला प्रशासन रोहतास ,जिला खनन विभाग रोहतास के मिली भगत से सोन नदी पर बने टीले पर हो खेती को बालू खनन के नाम पर नष्ट किया जा रहा है।

धरना पर बैठे समाजवादी नेता महेंद्र सिंह ने कहा धरना पर बैठे सभी मजदूर भूमिहीन है थोड़े से जमीन के टुकड़े पर सब्जी के खेती करके अपने परिवार को पलते हैं लेकिन बालू खनन माफियाओं और रोहतास जिला खनन पदाधिकारी और जिला प्रशासन रोहतास के मिली भगत से सब फसल को नष्ट किया जा रहा है बालू खनन के नाम पर उन्होंने कहा कि नियम के ताक पर रहकर बालू की खुदाई हो रही है किस को प्रशासन के द्वारा धमकी दिया जाता है और फर्जी केस में फंसा कर जेल में भी डाल दिया जाता है साथ ही कहा कि सरकार से हमारी मांग है इन भूमिहीन मजदूर किसानों को खेती के लिए खेत की व्यवस्था करें उसके बाद बालू खनन माफिया और रोहतास जिला प्रशासन सोन नदी टीले पर बालू की खुदाई करें सभी किसान मजदूर को खेत मिलने के बाद उसे जमीन पर खेती करके अपने परिवार को लालन-पालन करेंगे।

वहीं धरना पर बैठ नासरीगंज जिला परिषद प्रतिनिधि गांधी चौधरी ने कहा कि हम इस संबंध में जिला परिषद के माध्यम से जिलाधिकारी रोहतास , जिला खनन पदाधिकारी रोहतास को कितने बार पत्र लिखा है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है। साथ में कहा कि आज हम सभी किसान मजदूर भूमिहीन परिवार जिलाधिकारी रोहतास के समक्ष धरना पर बैठे हैं अगर हमारी मांग पूरा नहीं होता है आने वाले समय हम लोग पटना मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे जब तक हमारी मांग पूरा नहीं होता धरना प्रदर्शन आंदोलन उग्र तरीके से चलता रहेगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed