Sat. Jul 19th, 2025

लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बछवाड़ा थानाध्यक्ष का क्षेत्र भ्रमण

बछवाड़ा ::– बेगूसराय ::-

लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बछवाड़ा थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के नेतृत्व में एसआइ राधेश्याम सिंह, सीआइएसएफ के एसआइ आर के स्वामी, एएसआइ आर एल गुर्जन समेत करीब छः से सात दर्जन जवानों के द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया.

क्षेत्र भ्रमण के दौरान बेगमसराय, रानी, गोधना, झमटीया, सूरो, मुरलीटोल, फतेहा, चिरंजीवीपुर समेत रसीदपुर के विभिन्न गांव व टोले में आमलोगो को शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की.

वही विभिन्न चौक चौराहे पर वाहन चेकिंग किया गया. वाहन जांच के दौरान फोर वीलर गांड़ी के डिग्गी, वाहन के अन्य भाग की जांच की गई. वही बेगमसराय, बछवाड़ा बजार, मुरलीटोल समेत अन्य तारी दुकान में तारी पी रहे लोगो ने पुलिस को देखते ही भाग खड़ा हुआ। वही पुलिस ने दुकान में रखी तारी को नष्ट कर दिया.

क्षेत्र भ्रमण को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव को लेकर विधी व्यवस्था बनाये रखने के लिए, जगह जगह प्रशासन की व्यवस्था की गई है।
साथ ही गस्ती दल के द्वारा लोगो पर पैनी नजर रखा जाऐगा. किसी भी स्थिति में समाजिक सौहार्द को विगड़ने नही दिया जाएगा। विधी व्यवस्था में गड़वरी पैदा करने वाले असमाजिक तत्व के लोगो को किसी भी सुरत में बक्सा नही जाएगा.

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed