Fri. Jul 18th, 2025

रामपुर घाट से महाशिवरात्रि को लेकर 1500 कन्याओं के द्वारा निकाला गया भव्य कलश शोभायात्रा

न्यूज़ डेस्क, चेरिया बरियारपुर, बेगूसराय।।

प्रखंड क्षेत्र के रामपुर घाट में स्थित रामपुरेश्वर धाम से महाशिवरात्रि को लेकर 1500 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।

बूढ़ी गंडक नदी के तट से पंडित अनुज मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल को पात्र में भरा गया। तत्पश्चात कलश शोभायात्रा लेकर मंदिर प्रांगण में पहुंच कर, वहां से कर्रख,
गोपालपुर, सकरौली, छर्रापट्टी गांव का भ्रमण के बाद पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान बैंडबाजे के साथ निकाली गई भव्य झांकी ने लोगों का मन मोह लिया।

जगह–जगह पर लोगों ने कलश व्रतियों को पानी पिलाया। वहीं स्कूली बच्चे और ग्रामीणों ने फूल से कलश व्रतियों का स्वागत किया।

शोभायात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला, पुरुषों नें भी हिस्सा लिया। वहीं कलश शोभायात्रा में शामिल लोग वैदिक संस्कृति की रक्षा से संबंधित नारे लगाए।

इस दौरान शिव शक्ति सेवा समिति के कोषाध्यक्ष रामशंकर शर्मा ने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर 6 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी प्रकार के झूले, मीना बाजार इत्यादि की व्यवस्था है। साथ ही साथ 8–10 मार्च की रात को विदेशिया नाच, 11 मार्च को भव्य जागरण तथा नेपाल के कलाकारों के द्वारा भव्य झांकी, 12 मार्च को सुनील छैला बिहारी का स्टार नाईट शो का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम संचालन में समिति के अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद सिंह, पूजारी संजय कुशवाहा, रामप्रवेश महतो, मनोज गुप्ता, होरिल मोची, संजय कुमार, शिवशंकर महतो, रामलखन महतो, शिवशंकर चौधरी, गुलशन कुमार,शशिकांत मेहता समेत कई अन्य सहयोग करते दिखें।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed