Wed. Feb 12th, 2025

कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

 

बेगूसराय, 24 फरवरी 2024

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी स्व. रवि नन्दन सहाय की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर बेगूसराय जिला महासभा के महामंत्री राजेश कुमार सिन्हा, अधिवक्ता के निवास स्थान पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम को में जिला महामंत्री राजेश कुमार सिन्हा ने कहा की रवि नन्दन सहाय का जन्म मुजफ्फरपुर के छाता चौक स्थित सहाय सदन में 3 अगस्त 1942 को हुआ था। स्व. सहाय कई संस्थानों के अध्यक्ष एवं अन्य पदों को सुशोभित किये थे वे तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, श्याम नन्दन सहाय महाविद्यालय, के एन सहाय इंस्टिट्यूट ऑफ इनवायरनोंमेंट एंड अर्बन डेवलपमेंट, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, एसोसिएट पिंगमेंट लिमिटेड, सहाय प्रॉपर्टीज एंड इन्वेस्टमेंट, द हंगर प्रोजेक्ट न्यूयार्क के बिहार परिषद के अध्यक्ष रहे थे। इसके साथ ही वे अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद बिहार के महासचिव, इंडिया-चाइना सोसायटी बिहार के उपाध्यक्ष सहित कई अन्य संगठन के अध्यक्ष एवं अन्य पदों को सुशोभित रहे। इस अवसर पर उपस्थित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सदस्यता प्रभारी नवीन शंकर प्रसाद, जिला महामंत्री राजेश कुमार सिन्हा, जिला सहायक सचिव अखिलेश कुमार, आलोक कुमार, संगठन सहायक सचिव राकेश कुमार, त्रिभुवन नारायण सिन्हा, संजीव कुमार, असीम कुमार, मुकेश रंजन, विजय राज, आस्था कश्यप सहित दर्जनों अ. भा. का. म. के सदस्यों ने रवि नन्दन सहाय के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed