Sat. Jul 19th, 2025

“अपना ऑटो संघ” में 500 से अधिक सदस्य :: ऑटो में समस्या होने पर तुरंत 50 हजार तक मदद

बेगूसराय ::–

बेगूसराय राजनीतिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध रचनात्मक संघर्ष की भूमि रही है।
जहां बिहार केसरी श्री कृष्ण सिंह, रामधारी सिंह दिनकर की कर्मभूमि और जन्मभूमि रहा है।

जिले में “अपना ऑटो संघ” के द्वारा सभी ऑटो चालकों से निवेदन किया है कि आप लोग संगठन से जुड़कर संगठन की ओर से दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठावे।

“अपना ऑटो संघ” के अध्यक्ष पंकज कुमार राय उर्फ रामजी ने बताया कि बेगूसराय में कुल 1100 सौ ऑटो है। जिसमें लगभग 500 ऑटो चालक इस संघ से निबंधित है। अतः बाकी बचे सभी ऑटो चालक से निवेदन है कि वह संगठन से अवश्य जुड़े।

उन्होंने बताया संगठन से जुड़ने पर आपको प्रत्येक दिन ₹20 देना होगा। उसके बाद आपको साल में ₹7000 नगद दिया जाएगा। इस बीच अगर आप की गाड़ी खराब हो जाती है तो आपको तत्काल मदद के रूप में 100 दिनों के लिए 10000 से 50000 तक तुरंत मदद संघ द्वारा की जाएगी। जिसके लिए उनसे कोई सुद नहीं लिया जाएगा।

# इसके अलावा आयुष्मान भारत कार्ड के तहत 5 लाख तक किसी भी हॉस्पिटल में इलाज फ्री।

# प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत चार लाख तक लाभ।

# प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख तक का लाभ

# प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल उम्र के बाद 1000 से 5000 तक प्रति महीना पेंशन मिलेगा।

इसलिए सभी ऑटो चालक बंधुओं से निवेदन है कि आप “अपना ऑटो संघ” से जुड़कर उपर्युक्त लाभ उठावें।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed