Wed. Feb 12th, 2025

खेलो इंडिया मे बिहार की ओर से दीक्षा श्री, जियाना, चाहत प्रिया, आरूषि, दीक्षा, सृष्टि व थिवीमणि करेगी प्रतिनिधित्व 

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

शिलांग, मेघालय में 14 से 17 फरवरी तक होने वाली प्रथम खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केन्द्र मे बिहार ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान मे एक दिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमे विभिन्न जिलों के बालिका खिलाडियों ने भाग लिया ।

इस अवसर पर कल्याण केन्द्र के उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलो इंडिया भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है ,जिसमे खिलाड़ियों को निखारने का कार्य करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर एशियाड, ओलम्पिक जैसे खेलों मे खिलाडियों को भाग लेना सुनिश्चित करने का उद्देश्य है ।

मौके पर जिला कोच मणिकांत ने खिलाडी एवं तकनीकी पदाधिकारी को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया ।बरौनी ताइक्वांडो क्लब के कोच मो. फुरकान, बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार, प्रशिक्षक श्याम कुमार राज, शिव कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाडी सौरव कुमार, राष्ट्रीय खिलाडी राजवंशी, सूरज कुमार मौजूद थे ।

तकनीकी पदाधिकारी के रुप मे नन्दु कुमार (बेगूसराय), सुजीत कुमार (मुंगेर),मुन्ना कुमार (पटना),धर्मेश कुमार (मुंगेर) के नेतृत्व मे कैडैट बालिका खिलाडियों का चयन किया गया । जिसमे अंडर 47 किग्रा भार मे दीक्षा श्री ओ (बेगूसराय),जियाना पटेल (मोतिहारी), अंडर 51 किग्रा भार मे चाहत प्रिया भारती, आरुषि कुमारी (बेगूसराय), अंडर 59 किग्रा भार मे दीक्षा कुमारी (बेगूसराय), श्रीष्टि कुमारी (शेखपुरा),थिवीमणी राज (बेगूसराय) चयनित की गई है ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed