गोपालगंज–जनता दल यू ने पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर का 100 वीं जयंती शताब्दी समारोह मना रहा है। पूरे बिहार के जदयू नेता अपने क्षेत्र में घूम घूम कर जयंती समारोह के तैयारी में लगे हुए हैं ।
वही गोपालगंज के सांसद सह जनता दल यू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने जिले में घूम कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जन संवाद किया। बैठक कहा कि 24 जनवरी को जन नायक कर्पूरी ठाकुर का जयंती समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पटना चलने जरूरत है ।
सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान देने के लिए केंद्र सरकार को अनेकों बार प्रस्ताव भेज चुके हैं परंतु केंद्र सरकार पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को अभी तक भारत रत्न का सम्मान नहीं दिया गया। हम केंद्र सरकार से जवाब मांगते हैं कि केंद्र सरकार जवाब दे कि अभी तक जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान क्यों नहीं ?
राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना क्यों नहीं ? पिछड़ी अति पिछड़ा वर्ग की छात्रवृत्ति बंद क्यों ? केंद्र सरकार जवाब दे और बिहार की जनता को बताएं , सांसद ने आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने के लिए हजारों हजार की संख्या में पटना चले ।
वहीं प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल एवं जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने कहा कि बिहार के साथ अब देश को विकास के रास्ते पर आगे ले चलने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के हाथों में बागडोर सौंपनी है तो ज्यादा से ज्यादा संख्या में वेटरनरी कॉलेज मैदान में गोपालगंज से चले।
बैठक को सांसद डॉ0 आलोक कुमार सुमन , प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल, जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही , रामाशीष सिंह , ललन माझी, राघवेंद्र कुमार सिंह ,राधेश्याम साहनी , अमरेंद्र कुमार बारी,धर्मराज सिंह, उदय सिंह पटेल ,वीरेंद्र सिंह, जगनारायण सिंह , राम इकबाल दुबे , मिथिलेश राय, सुरेंद्र सिंह, चंदेश्वर माझी, सुनील कुशवाहा, सुरेंद्र राम ,अमित कुमार राम, कमलेश्वर सिंह , राकेश पटेल, अरविंद मिश्रा, अर्जुन आजाद, सुरेंद्र सिंह,सहित सैकड़ो लोगों ने संबोधित किया एवं पटना चलने की अपील किया।