न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय में हुए बम विस्फोट मामले का 07 दिनों के अंदर उद्भेदन कर दिया है। बम छिपा के रखने वाला शुभम कुमार सा0 पहसारा को गिरफ्तार कर लिया। इसपे 12 कांड पहले से है दर्ज। 2 साल जेल में काट चूका था।
घटना के संबंध में आपको बता दें कि 28 नवंबर को को समय करीब 02:30 बजे दिन में नावकोठी थानान्तर्गत ग्राम पहसारा में बैधनाथ सिंह के खंडहरनुमा घर जिसमें कोई नहीं रहता था के पास 5-6 बच्चा सभी का उम्र करीब 10 वर्ष खेल रहे थे।
उसमें से एक बच्चा घर के अंदर गेंद निकालने के लिए घर में घुसा एवं गेंद के साथ एक टेप लगा हुआ डिब्बा लेकर बाहर आया और डिब्बा खोलने एवं दिवाल पर पटकने से विस्फोट हुआ था जिसमें 06 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे।
इस संबंध में नावकोठी थाना कांड सं0-172/23 दिनांक 29.11.23 धारा- 324/326/307/120 वी भा०द०वि० एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।
मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी श्री चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें नावकोठी थानाध्यक्ष पु०नि० परशुराम सिंह, पु०अ०नि० खामश चौधरी, सशस्त्र बल नावकोठी थाना एवं जिला आसूचना ईकाई को शामिल किया गया तथा घटनास्थल की जाँच F.S.L Team एवं Bomb Squad Team के द्वारा कराया गया।
गठित टीम के द्वारा लगतार सूचना / आसूचना संकलन एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस घटना में संलिप्त आरोपी की पहचान स्थापित करते हुए। संभावित सभी जगहों पर छापेमारी की गई फलस्वरूप घटना में संलिप्त गोलकी सिंह गैंग का सदस्य एवं इस कांड का मुख्य अभियुक्त शुभम कुमार पे० मनोज सिंह सा० पहसारा वार्ड न०-09 थाना-नावकोठी जिला-बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम के द्वारा पुछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया गया।
इस संबन्ध नावकोठी थाना काण्ड संख्या-172/23 दिनांक 29.11.23 धारा-324/326/307 / 120 बी भा०द०वि० एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम/पता एवं आपराधिक इतिहास :-
01. शुभम कुमार पे० मनोज सिंह, सा०- पहसारा, वार्ड नं0-09, थाना-नावकोठी,
जिला-बेगूसराय।
आपराधिक इतिहास
(01) नावकोठी थाना काड सं0-114/18 दिनांक-10.11.18 धारा-307/506/34 भा०द० वि० एवं25(1-b)a/26/27 आर्म्स एक्ट।
(02) नावकोठी थाना कांड सं0-55/19 दिनांक-24.05.19 धारा-341/323/379/504/506/34 भा०द०वि०।
(03) नावकोठी थाना काड सं0-56/19 दिनांक-28.05.19 धारा-307/506/34 भा०द०वि० एवं 27 आम्स एक्ट।
(04) नावकोठी थाना कांड सं0-74/19 दिनांक-10.07.19 धारा-341/323/504 भा०द०वि०।
(05) नावकोठी थाना कांड सं0-168/20 दिनांक-17.11.20 धारा-447/342/323/504/506/34 भा०व०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
(06) नावकोठी थाना कांड सं0-06/21 दिनांक-10.11.21 धारा-25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट।
(07) नावकोठी थाना कांड सं0-103/21 दिनांक-23.07.21 धारा-302/120(b)/34 भा०द०वि० एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधि०।
(08) नावकोठी थाना कांड सं0-104/21 दिनांक-23.07.21 धारा-186/187/188/353/ 120(b)/323/504/34 भा०द०वि०।
(09) नावकोठी थाना कांड सं0-120/21 दिनांक-22.08.21 धारा-147/148/149/ 341/323/385/387/504/506 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट 3(1) (r) (5)/3(2-va) sc/st act.
(10) नावकोठी थाना कांड सं0-121/21 दिनाक-28.08.21 धारा-147/148/149/504/385/387 मा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
(11) नावकोठी थाना कांड सं0-122/21 दिनांक-28.08.21 धारा-399/402/414 भा०द०वि० एवं 25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट।
*बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर- 06243-230200*
*बेगूसराय पुलिस Cyber थाना नम्बर – 7643992462*
*बेगूसराय पुलिस सोशल मीडिया Monitoring cell to*
*-6287996684*