Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय की खुशबू और अदिति सहित बिहार वेटलिफ्टिंग टीम के 6 अन्य महिला खिलाड़ियों ने जीता मेडल

न्यूज़ डेस्क, विजय कुमार सिंह।।

पश्चिम बंगाल के सियालदह मे चल रहे खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग लीग का आज समापन हो गया। ईस्ट ज़ोन से 11 राज्यो ने भाग लिया। जिसमे बिहार वेटलिफ्टिंग टीम की 11 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। 11 एथलीटों में से 6 एथलीट बिहार को मेडल दिलाने में सफल रहे हैं।

बेगूसराय की खुशबू कुमारी ने 64 किग्रा वर्ग में ब्राउनज़ मेडल जीती वही बेगुसराय की अदिति ने +81वर्ग मे स्वर्ण पदक और 87 किलोग्राम श्रेणी के जूनियर और वरिष्ठ दोनो वर्ग श्रेणी मे कांस्य पदक जीता। इसके अलावा बिहार टीम की सलोनी कुमारी ने 40 किग्रा वर्ग में रजत पदक और कुमकुम कुमारी ने ब्राउनज़ पदक जीती। 55 किग्रा वर्ग में खुशी कुमारी ने ब्राउनज़ पदक जीता और 71 किग्रा वर्ग में मोनिका शर्मा ने रजत पदक जीता। इनके अलावा बिहार टीम के सभी एथलीटों का प्रदर्शन बेहतर रहा है और सभी ने नकद पुरस्कार जीता।

चैंपियनशिप के दौरान जहां बेगूसराय जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय श्रेणी-1 रेफरी रजनीश भास्कर एडवोकेट प्रतियोगिता निदेशक की भूमिका में महजूद रहे तो बेगुसराय के जिला सचिव भूपति गौतम प्रतियोगिता सचिव की जिम्मेदारी संभली। वही श्री. अरुण केसरी बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एथलीटों का मनोबल बढ़ाने के लिए शारीरिक रूप से महजूद रहे।

सभी एथलीट , टीम मैनेजर सोनी सिप्रा, कोच जनेश्वरी देवी को बेगुसराय जिला एवं बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियो ने शुभकामनायी और बधाई दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed