Sun. Jul 20th, 2025

जमुई: एसबीआई ने सशस्त्र सीमा बल एसएसबी को 30 सिलाई मशीन सौपी

एसएसबी कमानडेंट को सिलाई मशीन सौपते एसबीआई के अधिकारी

सिलाई और टेलरिंग के रोजगार से महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर : कमांडेंट

एसएसबी कमानडेंट को सिलाई मशीन सौपते एसबीआई के अधिकारी

जमुई, 29 नवम्बर 2023, निरंजन कुमार:
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कचहरी चौक जमुई ने बुधवार को कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के अंतर्गत खैरा प्रखंड के पकरी गांव स्थित 16 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल को अत्याधुनिक तकनीक वाला 30 सिलाई मशीन सौंपा। एसएसबी ने एसबीआई के इस नेक कार्य का तहे दिल से स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार जताया।
कमांडेंट मनीष कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सामुदायिक केंद्र का निर्माण कर सिलाई मशीन को स्थापित किया जाएगा। इस क्षेत्र की हजारों महिलाएं यहां आकर सिलाई और टेलरिंग का प्रशिक्षण लेंगी। प्रशिक्षित महिलाएं बाद में सिलाई और टेलरिंग का स्वरोजगार कर आर्थिक रूप से उन्नत होंगी और जिला के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएंगी। उन्होंने इसे जीविकोपार्जन का सशक्त जरिया बताते हुए कहा कि 16 वीं बटालियन एसएसबी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की युगलबंदी से इस अति पिछड़े इलाकों में आशा की नई किरण प्रस्फुटित होगी जिसका सीधा लाभ जनता के साथ जिला प्रशासन को मिलेगा। श्री कुमार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रवासियों से गुजारिश करते हुए कहा कि वे अपराध को तौबा कहकर विकास की मुख्य धारा में शामिल हों और नए इतिहास का लेखन करें। कमांडेंट ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक मलय सौरभ, उप प्रबंधक राजुल कुमार समेत तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों को इस मानवीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया।


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक मलय सौरभ ने कमांडेंट मनीष कुमार को पौधा और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि एसएसबी जिस तरह से अति पिछड़े इलाकों में रहकर जन सेवा का भी कार्य कर रहा है वह अद्वितीय है।
उप प्रबंधक राजुल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने साहित्यिक अंदाज में कार्यक्रम का मंच संचालन किया। मौके पर उप कमांडेंट विनोद कुमार दास, एसबीआई कर्मी पंचम चौधरी, चंदन कुमार, उत्तम सिन्हा, रौशन कुमार, संतोष कुमार, दिवाकर उर्फ नंदू समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed