जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई , बिजली चोरों में हड़कंप।
जमुई, निरंजन कुमार, 28 नवंबर 2023,
जमुई: बिजली विभाग बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष मुहिम चला रहा है। इस दरम्यान विभाग ने जिले के विभिन्न हिस्सों में धावा बोलकर 47 लोगों को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा। विभागीय अधिकारी के निर्देश पर गठित धावा दल ने सभी दोषियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
विधुत कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर माधोपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंतर्गत पोखन वर्मा, दिलीप कुमार वर्मा, सीताराम प्रसाद वर्मा, मनोज वर्मा और मो. असलम को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा। विभाग ने इन लोगों पर क्रमशः 8869, 20425, 46917, 46917 और 9746 रुपया जुर्माना लगाया। साथ ही सम्बंधित थाने में कानूनी कार्यवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सोनो विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की टीम ने इसी थाना अंतर्गत मुरारी पासवान, देवकी पासवान, संतोष सिंह और कंचन देवी को ऊर्जा चोरी करते दबोचा। श्री कुमार ने इन सबों पर 54070, 15412, 58127 और 23352 रुपया जुर्माना लगाने के साथ साथ नामित थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। इसी तरह जमुई ग्रामीण विद्युत आपूर्ति शाखा ने छोटू पंडित, जयमंती देवी, कौशल्या देवी, प्रयाग महतो, भोला पंडित, श्याम सुंदर मिस्त्री और हरिचंद्र यादव को धावा दल ने बिजली चोरी करते पकड़ा और इन लोगों से 16305, 19215, 13440, 28537, 15311, 15990 और 38189 रुपया जुर्माना लगाया। साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। इसी तरह धावा दल जमुई शहरी क्षेत्र में भी अभियान चलाया गया। यहां रेखा कुमारी एवं विकास कुमार सिन्हा को बिजली चोरी करते पकड़ा। इन दोनों पर क्रमशः 15457 तथा 15959 रूपया जुर्माना लगाया गया और संबधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं खैरा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा द्वारा राजा यादव, रामखेलावन यादव, योगी रविदास, विकास रविदास, त्रिपुरारी यादव, उमेश यादव, रंजन यादव, अनिल यादव, मदन साव और अशोक साव को अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करते दबोचा।
बरहट विद्युत आपूर्ति शाखा द्वारा कारू यादव, पप्पू यादव, मनोज यादव, धर्मेंद्र तांती, अशोक तांती और बच्चन यादव को ऊर्जा चोरी करते पकड़ा।
गिद्धौर विद्युत आपूर्ति शाखा के अंतर्गत नामित गांवों में अभियान चलाकर जोगेश्वर तांती, गुलटन तांती, ब्रह्मदेव मंडल, रेहाना खातून, चंदन विश्वकर्मा और मकेश्वर राम को बिजली चोरी करते पकड़े जाने की सुचना प्राप्त हुई है।
लक्ष्मीपुर विद्युत आपूर्ति शाखा ने पूना यादव, उपेंद्र यादव, विपिन यादव, अशोक मंडल, गौतम मंडल, मोहन दास और बब्लू यादव को बिजली चोरी करते पकड़ा।
कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग कटिबद्ध है।