
बेगूसराय : सोमवार को बेगूसराय समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में जाम के निराकरण को लेकर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रभारी राजस्व पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, प्रर्वतन अवर निरीक्षक, विद्युत कार्यपालक अभियंता, एनएचएआई के अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में डीएम द्वारा सड़क दुघर्टना में कमी लाने के लिए आवश्यक उपाय करने का निर्देश उपस्थित सभी पदाधिकारियों को दिया। डीएम ने शहर में जो पुल निर्माण किया जा रहा है, उसके अगल-बगल बिजली के खम्भे पुल से छोटे हो गये है, उन्हें उस स्थान से हटाकर उसकी लंबाई बढाकर लगाने का निदेश कार्यपालक अभियंता विद्युत एवं एनएचएआई के अभियंता को दिया।
डीएम द्वारा बस स्टैंड से होकर पावर हाउस तक ई-रिक्शा को हटाने का निदेश नगर निगम के अधिकारी को दिया। उन्होंने अवैध रूप से खड़े वाहनों पर जिला परिवहन पदाधिकारी को कार्रवाई करने, जहाँ-जहाँ दुघर्टना ज्यादा होती है वहाँ पर रोड साईनेज, जेब्रा क्रॉसिंग इत्यादि बनाने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया। दोपहिया और चार पहिया वाहनों का चेकिंग करने का भी निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया।