Sat. Jul 19th, 2025

युवा राष्ट्रीय जनता दल ने मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प

बेगूसराय : केंद्र सरकार से देश भर में जातीय जनगणना करने की मांग, देश में बढ़ती बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई, गरीबी और केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति के विरुद्ध संविधान दिवस के अवसर पर अनुसूचित प्रा.वि.सफापुर मटिहानी में भी युवा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा ग्राम चौपाल का कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मटिहानी प्रखंड युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष संजीत पासवान ने की और संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष मटिहानी कैलाश यादव ने की। बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मोहित यादव, विशिष्ट अतिथि युवा राजद जिलाध्यक्ष फैजूर रहमान, युवा राजद जिला प्रधान महासचिव विकास पासवान, जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष राम उदित यादव उपस्थित थे।

मोहित यादव ने कहा कि आज देश में भाजपाइयों के द्वारा संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सारी सरकारी सम्पत्ति को प्रधानमंत्री द्वारा बेचा जा रहा है। आज देश विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है लेकिन हमलोग लालू प्रसाद यादव के सिपाही है कभी झुकेंगे नहीं। लालू यादव ने प्रण लिया है कि जबतक भाजपा सरकार को इस के गद्दी से उतार कर फेंकेंगे नहीं तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। आने वाले चुनाव में भाजपा को सबक सिखाना है। वहीं फैजुर रहमान ने कहा मोदी जी ने विकास का जो वायदे किए उसे पूरा करने में असफल रहे हैं उस मुद्दे से बचने के लिए हमेशा हिन्दू -मुसलमान करते रहते हैं। जबकि आजादी की लड़ाई में मुसलमानों का भी योगदान बहुत था। आज युवा राजद के सभी सदस्य संकल्प ले रहा है जबतक भाजपा सरकार को उखाड़कर नहीं फेंकेंगा तब तक लड़ाई जारी रहेगी। वहीं विकास पासवान ने कहा केन्द्र सरकार नई शिक्षा नीति लाकर दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ा एवं अंतिम पायदान के लोगों, वर्गों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। मोदी जी नहीं चाहते हैं कि गरीब का बेटा पढ़-लिख कर आगे बढ़े। मंहगाई चरम सीमा पर है, पूरे देश में बेरोजगारी है। लेकिन बिहार में आज महागठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में शिविर आयोजित कर नौकरी दे रही है। इस ग्राम चौपाल में राजद जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष राम उदित यादव, अशोक ठाकुर, माधव तांती, विनोद दास, सोनेलाल साह, पवन पोद्दार, मोलैन्द दास, चानसीन तांती, जगदीश दास, लाने्द कुमार, नीरज कुमार, धीरज कुमार, गोरेलाल कुमार, श्यामदेव कुमार, खरबूज तांती, विमल कुमार, अर्जुन कुमार, रोहित कुमार, गणेश ठाकुर, राम बहादुर तांती सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed