न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@बेगूसराय और जेल ब्रेक, बूथ लूट, पकड़ौआ शादी के बाद अब प्रदूषण के मामले में भी नं.1 की ओर अग्रसर
@सरकार, सिस्टम, समाज और सामाजिक तथा पर्यावरण से जुड़े संगठन अब भी हैं मौन, ऐसे में आमलोगों की परवाह करेगा कौन
बेगूसराय दुनियां में सबसे पहला बूथ लूट, जेल ब्रेक और पकड़ौआ शादी के लिए पूर्व में (कु/वि)ख्यात रहा है। अब इसके माथे पर एक और “स्टार* चस्पां हो गई है। वर्तमान में बेगूसराय देश का तीसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बन चुका है और यदि सब “ठीक ठाक” रहा, तो जल्द ही “डिस्टिंक्शन” के साथ नं.1 पर विराजमान होने की “प्रबल संभावना” है ।
ऐसे में यहां के आम और खास लोगों को सांस , एलर्जी तथा वायु प्रदूषण इत्यादि से उत्पन्न होने वाली बीमारियों व पदेशानियो से बचाने की जरूरत है। एनएच 31 पर चल रहा काम बिना ढके हो रहा है, खुलेआम बालू, गिट्टी, सीमेंट और मिट्टी बिना ढके हुए ढोया जा रहा है, मकान–सड़क, नल जल, नमामि गंगे ,नाला निर्माण व अन्य निर्माण कार्य भी ज्यादातर खुले में ही चल रहा है। साथ ही टूटी या निर्माणाधीन सड़को से भी बहुत ज्यादा धूल उड़ता रहता है। निर्माण के नियम व शर्तों के अनुसार धूल को उड़ने से रोकने हेतु समय समय पर जल का छिड़काव कभी भी नहीं किया जाता है। गड्ढा खोदकर मिट्टी को, नाला साफ कर गंदगी को और गिट्टी, बालू, सीमेंट इत्यादि जैसे निर्माण सामग्री को खुले में सड़क पर रखकर लोगों की जिंदगी से खेल किया जाता है।
गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति, पूमरे दैनिक रेल यात्री संघ बेगूसराय के संस्थापक सह महासचिव राजीव कुमार ने जिला प्रशासन, नगर निगम व सरकार से आग्रह किया है कि, जल्द से जल्द प्रदूषण नियंत्रण कानून को कड़ाई से लागू करने का ठोस, कारगर व निर्णायक उपाय किया जाय। अन्यथा न्यायालय की शरण में जाकर लोगों की जिंदगी से खेलने के आरोप में संबंधित विभाग व अधिकारियों को निर्देश जारी करने तथा उन्हें दंडित करने हेतु आग्रह किया जाएगा।
हमे उम्मीद है की जिला प्रशासन, नगर निगम व जनप्रतिनिधिगण जनहित से जुड़े इस मामले पर अविलंब संज्ञान लेंगे और आम लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने में सफल होंगे।
वैसे आपको बता दें कि दो दिनों से नगर निगम एवं जिला प्रशासन NH 31 के किनारे प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है, लेकिन यह कार्रवाई कितना कारगर होगा वह कुछ दिनों में ही नजर आने लगेगा। फिलहाल निगम और प्रशासन का कार्य सराहनीय है।