Mon. Jul 21st, 2025

प्रधानमंत्री का उद्देश्य बच्चे शिक्षा क्षेत्र में मजबूत व सशक्त बने : सांसद राकेश सिन्हा

सफापुर विद्यालय में सांसद राकेश सिन्हा

सफापुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वाचनालय सह सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र का लोकार्पण

सफापुर विद्यालय में सांसद राकेश सिन्हा

 

बेगूसराय: शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन मिसाल कायम करना हमारा मुख्य लक्ष्य है। ये बातें राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने मटिहानी विधानसभा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सफापुर में वाचनालय सह सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र के लोकार्पण के दौरान कही। श्री सिन्हा ने कहा कि हमारा मूल उद्देश्य समाज का हरेक बच्चा शिक्षित हो तथा अपने क्षेत्र में बेहतरीन मिशाल कायम करें। यहां के बच्चे इस वाचनालय का लाभ उठायें तथा शिक्षित समाज की नींव रखें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यही सपना है कि हमारे भारत वर्ष के बच्चे शिक्षा क्षेत्र में मजबूत व सशक्त बने। अपने देश के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखें। वहीं श्री सिन्हा के नेतृत्व में सफापुर गांव के ही बूथ नंबर 276 पर ग्रामीणों, स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। श्री सिन्हा ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम से सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे युवा को काफी बल मिलता है। इस कार्यक्रम से मोदी जी उन संस्थाओं को भी सराहने का कार्य करते हैं जिससे सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र में कार्य कर रहे युवा और उनके संगठनों का हौसला बढ़ता है। युवा अपने क्षेत्र में बेहतर करने को प्रयासरत रहते हैं। मौके पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री नवीन कुमार सिंह, पुर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह,शिक्षक नेता सुरेश राय, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सीताराम सिंह, जिला उपाध्यक्ष बलराम प्रसाद, यूवा मोर्चा उपाध्यक्ष मोनू कुमार, जिला मंत्री सत्यम चंद्र, निरंजन सिंह, संजीव सिंह, मनीष सिंह, कार्यक्रम संयोजक रामकल्याण सिंह, स्थानीय मुखिया अमित पासवान, उप प्रमुख सुधांशु कुमार, मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार, लक्ष्मण राय, मंटुन मिश्रा सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed