न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बरौनी रिफाइनरी ने कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के तहत बेगूसराय जिले के 100 से अधिक सरकारी स्कूलों में 10 हजार दोहरी डेस्क बेंच वितरण करने की बड़ी पहल का आयोजन किया।
आपको बता दें कि बुधवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, भारत सरकार सह सांसद, बेगूसराय, श्री गिरिराज सिंह के पहल व सोच से प्रेरित होकर इंडियनऑयल, बरौनी रिफ़ाइनरी के कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के अंतर्गत बेगूसराय जिले के 100 से अधिक सरकारी स्कूलों में 10 हज़ार दोहरी डेस्क बेंच वितरण करने की बड़ी पहल श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने श्री सत्यप्रकाश, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ. पी के नाथ, महाप्रबंधक ( ईएमएस, एमएस, एल एवं डी(, श्री ए के सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, बीटीएमयू, आईओओए के प्रतिनिधि, श्री आशीष आनन्द, उप-महाप्रबंधक (ई एएम एस), श्री नीरज कुमार, मुख्य प्रबन्धक (कर्मचारी सेवा, सीएसआर ), श्री रवि भूषण कुमार, वरिष्ठ प्रबन्धक (कॉर्पोरेट संचार), बेगूसराय जिले के विभिन्न विद्यालयों से पधारे प्रधानाचार्यों, रिफाइनरी के अन्य अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
नीरज कुमार, मुख्य प्रबन्धक (कर्मचारी सेवा, सीएसआर ) ने अपने स्वागत सम्बोधन में बेगूसराय जिले के विभिन्न विद्यालयों से पधारे प्रधानाचार्यों का अभिनंदन किया तथा बरौनी रिफाइनरी के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत शुरू की गयी “100 से अधिक सरकारी स्कूलों में 10हजार दोहरी डेस्क बेंच वितरण योजना” के बारे में विस्तार से बताया।
बरौनी रिफाइनरी द्वारा 100 से अधिक सरकारी स्कूलों में 10000 (दस हज़ार) दोहरी डेस्क बेंच वितरण योजना का उद्घाटन श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख के कर कमलों द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने अपने सम्बोधन मे कहा की माननीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, भारत सरकार सह सांसद, बेगूसराय, श्री गिरिराज सिंह के सकारात्मक पहल के कारण यह कार्य संभव हो पाया है। आगे श्री आर के झा ने कहा कि इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी अपने सीएसआर और सीईआर पहलों के माध्यम से बेगूसराय जिले के परिवर्तन में सक्रिय रूप से लगी हुई है जिसमें बड़े पैमाने पर शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के विकास के प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। ये प्रयास बेगूसराय के जिला प्रशासन के परामर्श से किए गए हैं। एक बार फिर ‘राष्ट्र प्रथम’ के हमारे मूल मूल्य को सबसे आगे रखते हुए, इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी ने बेगूसराय जिले के 100 से अधिक सरकारी स्कूलों के शैक्षिक बुनियादी ढांचे में सुधार करने हेतु सीईआर परियोजना के माध्यम से इन स्कूलों को 10000 डुअल डेस्क बेंच उपलब्ध कराने की योजना है जिसकी कुल लागत लगभग 3 करोड़ है, जिससे वहां पढ़ने वाले 25000 से अधिक छात्रों को लाभ होगा।
श्री झा ने बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप के ऑफिसर्स क्लब में इस अवसर पर आमंत्रित स्कूल प्रधानाचार्यों को पत्र सौंपकर वितरण प्रक्रिया शुरू की। इस अवसर पर बोलते हुए, स्कूल के प्रधानाचार्यों ने इस व्यापक समर्थन के लिए बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन और श्री झा को तहे दिल से धन्यवाद दिया, जो इन सरकारी स्कूलों में इन गरीब बच्चों को उनके दैनिक शैक्षिक प्रयासों में मदद करेगा। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि ढांचागत सुविधाओं में सुधार से उन छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि होगी जो इन स्कूलों में बुनियादी ढांचे की कमी के कारण कक्षाओं में आना नहीं चाहते थे। श्री झा ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्रयासों के लिए स्कूल अधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने उन्हें भविष्य में भी बेगूसराय जिले में शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र का समर्थन करने के लिए इंडियन ऑयल की प्रतिबद्धता के बारे में आश्वासन दिया।
उन्होने बरौनी रिफाइनरी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत बेगूसराय के आर्थिक एवं सामाजिक विकास हेतु विभिन्न योजनाओं के बारे में कहा, हमने अपने हितधारकों के साथ अपने संबंधों को मजबूत किया साथ ही हमने सीएसआर और सीईआर के रूप में अपनी सामुदायिक विकास परियोजनाओं के माध्यम से बेगूसराय के स्थानीय समुदायों और लोगों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। बिहार में बेगूसराय के सदर अस्पताल में अब तक का पहला 50 बिस्तर वाला बाल चिकित्सा वार्ड की स्थापना, प्रति दिन 1500 सिलेंडर भरने की क्षमता के साथ सीईआर के तहत बरौनी रिफाइनरी में पीएसए आधारित ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, सदर अस्पताल को लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ तीन एम्बुलेंस सौंपना, सीएसआर के तहत बेगूसराय के 427 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण देना, साथ ही रिफाइनरी के निकट स्थित गांवों और बेगूसराय जिले के गरीब परिवार के विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु शुरू की गयी दो छात्रवृत्ति योजनाओं – श्री कृष्ण सिंह छात्रवृत्ति योजना एवं दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना के तहत 01 लाख रुपये से कम पारिवारिक आय वाले 93 मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति का अनुदान प्रदान करना को साझा किया।
गोविंदपुर स्कूल में चार कक्षाओं का निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु 25 एसी का योगदान, राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के निवास पर आदमक़द प्रतिमा की स्थापना, टाउनशिप में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना इत्यादि शामिल है। सीईआर के अंतर्गत कुछ अन्य विकास कार्य किया जैसे, कपसिया से हर-हर महादेव चौक और जुबिली पेट्रोल पम्प तक ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण इत्यादि । बरौनी रिफाइनरी लगातार सामाजिक कार्यों या अन्य विकास की योजनाएं हो, बरौनी रिफाइनरी लगातार बेगूसराय जिले के सर्वांगीण विकास में बढ़ चढ़कर विकास कार्य करने के लिए तत्पर है और आगे भी रहेगी ।
श्री झा ने माननीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, भारत सरकार सह सांसद, बेगूसराय, श्री गिरिराज सिंह जी को उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया और साथ ही साथ जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया जिनहोने समय समय पर विभिन्न कार्य के क्रियान्वयन मे पूरा सहयोग दिया ।