न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बरौनी रिफाइनरी में 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया । इसी कड़ी में 5 नवंबर 2023 को बरौनी रिफाइनरी के टाउनशिप में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के बैनर तले एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया ।
श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ. प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन), श्री एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), महाप्रबंधकगण, उपमहाप्रबंधकगण, ऑफिसर एसोसिएसन के प्रतिनिधि, बीटीएमयू के प्रतिनिधि, , सीआईएसएफ के जवान, बरौनी रिफाइनरी की डीजीआर की टीम, टाउनशिप के निवासियों एवं बरौनी रिफाइनरी की अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया ।
अपने संबोधन में श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने कहा कि इतने बड़े संस्थान में इस तरह के आयोजन से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है । हम जिस वातावरण में रहते है उस में सही संदेश का प्रभाव हमारे समाज पड़ पड़ता है । अतः हमें सदैव सही रास्ते पर चलना चाहिए ताकि और भी लोग इसका अनुसरण कर सकें । निश्चित रूप से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर आयोजित इस पदयात्रा का समाज पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ।