
बेगूसराय: गया में आयोजित राज्य स्तरीय संबो प्रतियोगिता में बेगूसराय जिले के दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया। जिला संबो संघ के सचिव कुंदन ठाकुर ने बताया कि बिहार के सभी जिले से संबो खिलाड़ी गया में आयोजित राज्य स्तरीय संबो प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें बेगूसराय के भी खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग में अपना प्रदर्शन दिखाया और दो स्वर्ण पदक प्राप्त करने में सफल रहे। मटिहानी निवासी राम शंकर सिंह के पुत्र आशीष कुमार उर्फ मनीष कुमार और ने बखरी सलोना के मुकेश कुमार स्वर्णकार की पुत्री शालिनी वर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इन दोनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय संबो प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। इनकी इस उपलब्धि पर जिले में खुशी की लहर है। इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से जिले के खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों खिलाड़ियों को शुभकामना दी है। शुभकामना देने वालों में डॉ. सुरेश प्रसाद राय, विक्रांत भास्कर, जिला सचिव कुंदन कुमार ठाकुर, बिहार सम्बो महासचिव विनय सिंह, विजय कुमार, पंकज पंडित, नंदन कुमार, सुधीर कुमार, बसंत शर्मा, मणिकांत, बृजभूषण नंदन, डॉ. रंजन चौधरी, शशि भूषण कुमार, सुशील कुमार, कन्हैया झा, कुंदन कुमार, पुनीत कुमार, साकेत कुमार, सुजीत कुमार, जितेश चंद्र झा व अन्य शामिल है।