गणेशदत्त महाविद्यालय स्थित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में दाखिला के लिए 30 अक्टूबर तक जमा कर सकते आवेदन
बेगूसराय/ संवाददाता
गणेशदत्त महाविद्यालय स्थित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के तहत बीपीएससी और एसएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए निःशुल्क आवेदन 30 अक्टूबर तक आमंत्रित किये गए है। इस बात की जानकारी देते हुए प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ. शशिकांत पांडेय ने कहा कि बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से बीपीएससी और एसएससी की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है।
इसी के तहत प्रत्येक 6 महीने की अवधि पर नए सत्र में नामांकन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। यह योजना वैसे छात्र छात्राओं के लिए है जो पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं और जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से कम है। उन्होंने कहा कि गणेशदत्त महाविद्यालय स्थित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में महाविद्यालय के योग्य शिक्षकों के द्वारा तैयारी करायी जा रही है। साथ ही पुस्तकालय की भी व्यवस्था की गयी है।
आवेदन फार्म कार्य दिवस पर केंद्र के कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त व जमा किया जा सकता है।