बेगूसराय न्यूज़ संवाददाता :

9 अक्टूबर सोमवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेगूसराय अंतर्गत तेलियापोखर यूपीएचसी में पीएमएसएमए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने किया। उन्होंने बताया की यह कार्यक्रम हर माह के 9 तारीख को प्रत्येक यूपीएचसी में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गर्भवती महिला को कैल्शियम आयरन और फोलिक एसिड की दवा दी जायेगी। साथ ही गर्भवती महिला का हेल्थ चेकअप के साथ साथ ब्लड टेस्ट और ब्लड प्रेशर की भी जांच की जायेगी। उन्होंने सभी पीएचसी में अगले माह से फेटल डॉपलर की सुविधा सभी उपलब्ध कराई जाने की बात कही। ताकि गर्भवती महिलाओं को इसकी सुविधा मिल सके। वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक नसीम रजी ने बताया की प्रत्येक माह के 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप लगाकर सभी गर्भवती महिलाओं का एएनसी की जांच एवं दवाएं मुफ्त में दी जाएगी। कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. नसीम राजी, जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार अभिषेक कुमार, लेखापाल शुभम सहगल, पीएसआई इंडिया तसनीम दराक्षना और शालिनी कुमारी, डब्लूएचओ की प्रतिनिधि गीतिका कुमारी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।