बछवाड़ा (बेगूसराय)::–
बछ्वाड़ा विधान सभा के निर्दलीय पुर्व प्रत्यासी विनय कुमार सिंह ने बछ्वाड़ा के विभिन्न पंचायतो में एनडीए कार्यकर्ताओ के साथ बुधवार को जंनसम्पर्क अभियान चलाया।
जंनसम्पर्क अभियान के दौरान बछवाड़ा प्रखंड के कादराबाद, अरबा, रूदौली, भिखमचक, बछवाड़ा बजार, रानी दो, तीन, गोधना में मतदाताओ से मिलकर एनडीए के भाजपा प्रत्यासी गिरिराज सिंह के पक्ष में मतदान करने कि अपील की।
जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री सिंह ने मतदाताओ को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का लोक सभा चुनाव देश को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में अहम भुमिका होगा। इसके लिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो को मजबूत करने की जरुरत है। उन्होने कहा कि हम आम लोगो से अपील करते है कि देश हित, राष्ट्र हित तथा राष्ट्र को मजबुत बनाने के लिए जात पात से उपड़ उठकर इस लोकतंत्र के महा पर्व में भाग ले और अपने माताधिकार का प्रयोग करे।
उन्होने कहा कि गुरुवार 18 अप्रैल को बेगूसराय लोक सभा से एनडीए के भाजपा प्रत्यासी के द्वारा रोड शो किया जाएगा। उन्होंने रोड शो में हजारों की संख्या में भाग लेने के लिए लोगो से अपील की।
मौके पर जदयू के जिला कार्यकारणी सदस्य गंगा प्रसाद राय, भगवानपुर के अनिल पासवान, मंसूरचक के सोलंकी, लोजपा पंचायतीराज के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार, विजय शंकर दास, अनिल पासवान, संजय कुमार राय, संतोष पासवान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।