Fri. Jul 18th, 2025

AISF के राष्ट्रीय सम्मेलन :: 20 हजार छात्रों ने ‘शिक्षा बचाओ देश बचाओ’ महारैली व मार्च निकाला

न्यूज डेस्क, विजय कुमार सिंह, बेगूसराय।।

@ एआईएसएफ के राष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर 20 हजार छात्रों ने एक साथ जिला में दिनकर विश्वविद्यालय की उठायी मांग

@ केन्द्र सरकार शिक्षा-रोजगार विरोधी:- एआईएसएफ

 

आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) का 30 वां राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरूआत शिक्षा बचाओ देश बचाओ महारैली व मार्च के साथ शुरू हुआ। सबसे पहले 20 हजार की संख्या में छात्रों का जुलूस जीडी कॉलेज से पटेल चौक, काली स्थान, कचहरी रोड,अंबेडकर चौक, वायपास, हर हर महादेव चौक होते हुए पुनः जीडी कॉलेज पहुंचे जहां मार्च महारैली में तब्दील हो गया।

मार्च के दौरान नई शिक्षा नीति वापस लो,भगत सिंह रोजगार गारंटी कानून बनाओ, सबको शिक्षा सबको काम देना होगा, बेगुसराय में राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय बनाना होगा, 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम को बंद करो पुनः 3 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम को लागू करो, राष्ट्रपति हो या चपरासी की संतान सबको शिक्षा एक समान आदि के गगनभेदी नारे लगाए गए। मार्च का नेतृत्व संगठन के बिहार राज्य सचिव आमीन हामजा व बेगूसराय जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने किया।

मार्च के उपरांत जीडी कॉलेज में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम बनर्जी की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन हुआ। जिसको सम्बोधित करते हुएयूथ फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद डी राजा ने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा रोजगार विरोधी है। प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आई,भाजपा सरकार लगातार देश के अंदर सरकारी संस्थाओं को बेचकर रोजगार के अवसर को समाप्त कर रहा हैं। सरकारी संसाधनों को बेचकर यह सरकार पुनः ईस्ट इंडिया कंपनी के तर्ज पर इस देश को अंबानी और अडानी के हाथों में सौंपने का काम करना चाह रही है। सरकार के प्रत्येक कामों से यह प्रतीत होता है कि सरकार देश के अंदर सार्वजनिक शिक्षा को समाप्त करेगी साथ ही सार्वजनिक रोजगार के अवसर को भी समाप्त कर देंगी।

देश के अंदर निजीकरण को बढ़ावा देकर सरकार पुनः यहां के लोगों को गुलाम बनाना चाह रही है। देश के अंदर सभी केंद्रीय व राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय की स्थिति खराब कर दी है। हम तमाम एआईएसएफ के छात्रों को सार्वजनिक शिक्षा को बचाना होगा। सबको शिक्षा-सबको काम मिले इसके लिए अपने संघर्षों को और तेज करना होगा। महारैली को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरे दुनिया के अंदर भारत का शैक्षिक स्थतर सदा उम्दा रहा है मगर मोदी राज के अंदर शिक्षा का स्तर का ह्रास हुआ है। लगातार शिक्षक और छात्रों के साथ भाजपा की सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। देश की अंदर लागू नयी शिक्षा नीति-2020 छात्रों के शैक्षणिक स्तर को बढाने के बदले ह्रास करेगी। छात्रों और देश को नयी शिक्षा नीति पिछे ले जाऐगी। इसे अविलंब खारीज करना होगा और बेहतर वैज्ञानिक शिक्षा को बढ़ावा देने वाला शिक्षा नीति बनाना होगा। जिसमें छात्रों एवं शिक्षाविदों की राय को रखना होगा।

देश की आजादी के बाद से ही बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की मांग यहां के छात्र कर रहे है। लेकिन हमारे मांग पर सरकार ने कोई संज्ञान नही ले रही है। बेगूसराय के अंदर दिनकर विश्वविद्यालय हमारा संवैधानिक अधिकार है। दिनकर विश्वविद्यालय बनने से छात्रों को उच्च शिक्षा मिलने में काफी आसानी होगी। सरकार को देश के अंदर सामान शिक्षा-स्वास्थ्य प्रणाली लागू करना होगा। देश के अंदर राष्ट्रपति या चपरासी का संतान भी जब एक स्कूल में पढेंगे एक अस्पताल में उसका उपचार होगा तब देश के अंदर शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति सुधरेगी। हम इस महारैली से सरकार से मांग करते हैं कि सरकार सबको शिक्षा और उसके योग्यता के अनुसार काम सुनिश्चित करें। इसके लिए भगत सिंह रोजगार गारंटी योजना कानून बनाना होगा।

प्रदेश के अंदर भाजपा आरएसएस के मानसिकता वाली राज्यपाल ने 4 वर्षीय स्नातक कोर्स को चालू किया है यह छात्र हित में नहीं है। इसे अभिलंब वापस लेना होगा और पुनः तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम को लागू करना होगा। बेहतर साक्षीणिक माहौल के लिए सभी शैक्षिक संस्थानों में छात्र संघ चुनाव कराना होगा। संगठन का यह महारैली व सम्मेलन देश के अंदर शिक्षा व रोजगार को बचाने के लिए मील का पत्थर शामिल होगा। हम देश के कौन-कौन से आए हुए सभी छात्र प्रतिनिधियों का बेगूसराय की धरती पर स्वागत हुआ अभिनंदन करते हैं।

महारैली को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विक्की महेश्वरी, सांसद पी संतोष, तेघरा विधायक व सचेतक रामरतन सिंह, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, पूर्व विधायक रामनरेश पाण्डेय, पूर्व विधायक अवधेश राय, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, पूर्व विधान पार्षद संजय यादव, पूर्व छात्र नेता रामकृष्ण पांडा, एआईवाईएफ के राष्ट्रीय महासचिव आर तिरमिलैय, संगठन के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजेन्द्र केशरी, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार, प्रदेश अध्यक्ष रजनीकांत यादव, राज्य सह सचिव शरद कुमार सिंह, राज्य उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र शुक्ला, सुधीर कुमार,राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार,सुशील उमाराज,शमा परवीन,अप्सरा कुमारी,पल्वी आदि ने संबोधित किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed