Fri. Jul 18th, 2025

लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार की कार्यकारिणी टीम गठित दीपक ठाकुर बने अध्यक्ष रंधीर कुमार चुने गए सचिव

न्यूज डेस्क, पटना।।

लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सदस्यों की आम सभा बैठक क्रीड़ा भारती के उत्तर बिहार प्रांत मंत्री श्री अमित कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में पटना स्थित विधानपार्षद क्वार्टर नंबर सात पर की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के कार्यकारिणी टीम का गठन किया गया। जिसमे दीपक ठाकुर को अध्यक्ष, रंधीर कुमार को सचिव, आकाश यादव,संतोष कुमार शर्मा को संयुक्त सचिव,अमित ठाकुर को कोषाध्यक्ष,शिवम कुमार तथा ज्योति कुमारी को खेल प्रतिनिधि निर्वाचित किया गया।

बैठक में आगामी गोवा में आयोजित 37वे नेशनल गेम में चयनित बिहार लगोरी टीम का कोचिंग कैंप कराने का निर्णय लिया गया।

बैठक में बेगूसराय जिला संयोजक पुष्कर गौतम, जमुई जिला संयोजक श्याम कुमार,पटना जिला संयोजक रंजीत राज,दरभंगा के संयोजक आशीष कुमार,शेखपुरा के संयोजक नीरज कुमार, खगड़िया के संयोजक दीपक सेंगर,कटिहार के संयोजक सतीश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

बैठक में निर्वाचित लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष श्री दीपक ठाकुर ने कहा की लगोरी भारत का पांच हजार वर्ष प्राचीन पारंपरिक खेल है। जिसे भगवान श्रीकृष्ण,पांडव और कौरव खेला करते थे। इसे भारत सरकार ने राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया है आने वाले समय में यह बिहार में जन जन का खेल बने ऐसा प्रयास किया जाएगा।

लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंधीर कुमार ने कहा की बिहार लगोरी की टीम ने पहले ही प्रयास में फेडरेशन नेशनल खेलों में टॉप आठ में स्थान बनाकर गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेल के लिए क्वालीफाई किया है बिहार टीम के चयनित खिलाड़ियों का कैंप के पश्चात टीम जाएगी।

संगठन के निर्वाचित संयुक्त सचिव आकाश यादव ने कहा की लगोरी हमलोगों ने बचपन में पिट्टो के रूप में खेला है अब इस खेल संगठन जुड़कर राज्य में आगे बढ़ाने का अवसर मिला है इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed