Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: ममता की छांव सिर से उठा, पिता का साथ छूटा, तो साईं की रसोई टीम ने किया सहयोग

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय।।

जिले में पिछले दिनों डॉ. शौकत अली पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन पर हमला करने का आरोपी गंगा साह अब जेल में है और उनकी धर्मपत्नी स्वर्ग सिधार चुकी है। ऐसी परिस्थिति में उनके तीनों मासूम बच्चे बेसहारा हो चुके हैं। फिलहाल बच्चों की जवाबदेही बच्चों के चाचा-चाची उठा रहे हैं जो खुद भी आर्थिक तौर पर लाचार हैं। डॉक्टर पर हमला और आरोपी गंगा साह की पत्नी की मौत की खबर काफी चर्चा में जरूर रही और सबने अपने-अपने तरीके से इस ख़बर पर अपनी प्रतिक्रिया दी लेकिन इन सबके बीच ममता का छांव और पिता का साथ खो चुके बच्चे लाचार व बेबस हैं।

रविवार की अहले सुबह साईं की रसोई टीम के सदस्यों ने साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के पंचवीर पहुँच इन बच्चों की सुधि ली। रसोई टीम ने उन बच्चों को दो-दो नये कपड़े, एक महीने का राशन और कॉपी- कलम, पेंसिल, बिस्कुट आदि उपलब्ध करवाया। रसोई टीम के संस्थापक सदस्य अमित जायसवाल और नितेश रंजन ने फिलहाल बच्चों को संभाल रहे उनके चाचा-चाची को रसोई की ओर से सहयोग स्वरूप राशन सामग्री उपलब्ध करवाया और आगे भी यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए माँ-बाप की कमी तो नहीं पूरी की जा सकती लेकिन बेसहारा हो चुके इन बच्चों के जीवन यापन में कोई परेशानी न हो इसी उद्देश्य से रसोई टीम की ओर से सहयोग किया जा रहा है।

मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के साथ रसोई टीम सदस्य पंकज कुमार, प्रभाकर प्रताप सिंह,ज्ञान प्रकाश आदि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed