Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतू विशेष टीम गठित, 12 उपद्रवियों को किया गया गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, बेगूसराय।।

बेगूसराय जिले के लाखो ओ०पी० अन्तर्गत खातोपुर चौक के पास स्थित मंदिर के शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतू विशेष टीम गठित किया गया है। घटना को लेकर दुकानों में तोड़फोड़ तथा NH-31 को जाम कर गाडियों में तोडफोड / हंगामा करने वाले 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में संलिप्त आरोपी एवं अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।

आपको बता दें कि 22 तारीख की रात में सूचना प्राप्त हुआ कि लाखो ओ०पी० क्षेत्रान्तर्गत खातोपुर चौक स्थित शिव मंदिर के शिवलिंग का एक भाग क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही ओ०पी० अध्यक्ष, पु०नि० प्रमोद कुमार, लाखो ओ०पी० अपने सशस्त्र बल के साथ 10 मिनट के अंदर खातोपुर शिव मंदिर पहुँचकर सूचना का सत्यापन किया गया। जिसमें शिवलिंग का एक भाग टुटा हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों से पूछताछ एवं छानबीन के क्रम में मंदिर का शिवलिंग तोड़ने वाले आरोपी की पहचान स्थापित की गई तथा गिरफ्तारी हेतु छापेमारी करने पर वह घर से फरार पाया गया। इस संबंध में मुफसिल (लाखो) थाना कांड सं0 556 / 23. दिनांक 23.09.23 धारा-427/295ए / 153 (a ) (ii) भा०द०वि० के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है।

घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा मंदिर के शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर श्री अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें पु०नि० प्रमोद कुमार ओ०पी० अध्यक्ष लाखो ओ०पी०, सशस्त्र बल लाखों ओ०पी० एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया तथा गठित टीम के द्वारा लगातार छापेमारी करते हुए शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी के घर के सदस्यों को थाने पे लाकर पूछताछ की जा रही है।

मंदिर के शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने की घटना को लेकर दिनांक 23.09.23 की सुबह करीब 07:15 बजे खातोपुर चौक स्थित NH-31 को जाम करते हुए उपद्रवियों द्वारा आस-पास के दुकानों एवं गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए सड़को पर हंगामा किया गया। जिसके संबंध में मुफसिल (लाखो) थाना कांड सं0 557/23, दिनांक 23.09.23 धारा147/148/149/341/323/307/353/427/337/338 / 505 / 153 (a) (ii)/295 (ए) / 120बी भा0द0वि० एवं 8 (बी) NHAI अधिनियम के अन्तर्गत 30 नामजद एवं 200 अन्य अज्ञात उपद्रवियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

खातोपुर चौक स्थित NH-31 को जाम करने वाले एवं आस-पास के दुकानों एवं गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले 12 उपद्रवियों को पुलिस टीम के द्वारा चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य उपद्रवियों एवं शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गठित विशेष टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243 230200

बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर 8540036840

बेगूसराय पुलिस सोशल मीडिया सेल Monitoring cell नं० 6287996684

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed