Sun. Jul 20th, 2025

शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के तत्वधान में तीन महापुरुषों की जयंती एक साथ मनाई

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

आज भोला पासवान शास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार राधा कृष्ण चौधरी तथा बेगूसराय के नेता केदार राय की जयंती शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के तत्वधान में सुखदेव नगर सुखदेव सभागार सर्वोदय नगर में मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक संघ के नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की।

अपने संबोधन में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा की हिंदी दैनिक अखबार के संपादक पत्रकार राधा कृष्ण चौधरी थे। उक्त मौके पर चर्चित साहित्यकार सह पत्रकार मिन्टू कुमार झा को राधा बाबू और केदार राय जी के जन्मदिन के अवसर पर सम्मानित किया गया। उन्होंने बेगूसराय टाइम्स, अनेक दैनिक अखबार के संपादक रहे। केदार राय हॉकर संघ के नेता अपने जीवन में अखबार बेचकर परिवार के साथ-साथ राजनीति किए। ऐसे महान दोस्ती को आज उनके जयंती पर नमन करते हैं।

इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि राधा कृष्ण चौधरी बेगूसराय जनपद के प्रथम पत्रकार थे। जिन्होंने बेगूसराय टाइम्स पत्रिका की शुरुआत की। अनेकों दैनिक समाचार में छाए रहे ।आज उनका जन्मदिन खासकर बेगूसराय हॉकर संघ के नेता कामरेड केदार राय की एक साथ जयंती मनाई गई।

इस अवसर मिंटू झा ने कहा कि बिहार के धरती से जुड़े हुए पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री जी और बेगूसराय से पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े स्वर्गीय राधाकृष्ण चौधरी जी और हॉकर संघ के नेता केदार राय को शत-शत नमन करता हूं। आज वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चौहान जी को चादर और गुलदस्ता से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर दधिचि देहदान समिति के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार राय ने कहा कि तीन महापुरुषों की जयंती एक साथ मनाई जा रही है, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री जी और पत्रकारिता क्षेत्र के महान राधा कृष्ण चौधरी आकर संघ के नेता केदार राय को आज उनके जयंती पर शत-शत नमन। इस अवसर पर हॉकर संघ के सदस्य दिलीप कुमार को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजेंद्र महतो अधिवक्ता जेपी सेनानी के जिला अध्यक्ष,अलख निरंजन चौधरी कवि एवं शिक्षक, महिला सेल्स सचिव सुनीता देवी, छात्र अनिकेत कुमार पाठक, फिल्म कलाकार अरविंद पासवान, जदयू के वरिष्ठ नेता मोहम्मद जुल्फकार अली, संतोष राम,नाथो साह
ने तीनों महापुरुषों की तैल्यचित्र पर माल्यार्पण की ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed