Sun. Jul 20th, 2025

श्री नवदुर्गा मंदिर पूजा समिति की नई 51सदस्यीय कमेटी गठित

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

श्री नवदुर्गा मंदिर पूजा समिति सार्वजनिक धर्मशाला गोला रोड रतनपुर बेगूसराय की बैठक मंदिर प्रांगण में रखी गई। जिसकी अध्यक्षता वर्तमान अध्यक्ष राजाराम साहू कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस मंदिर की स्थापना 1958 ईस्वी में ही हुई। तब से लगातार प्रतिवर्ष यहां माता की आराधना हो रही है और तमाम व्यावसायिक बन्धुओं के सहयोग से लगातार मेला लगता है। यहां का मेला में माता की प्रतिमा और यहां की सजावट लोगों के आकर्षण का केंद्र होती है।

उसके बाद वर्तमान सचिव उमेश साहू ने बताया की इस कमेटी को नगर दुर्गा पूजा महासमिति ने क्रम संख्या 6 दिया है। उसके बाद सचिव महोदय ने इस कमेटी को भंग कर नई कमेटी के गठन का प्रस्ताव दिया। जिसमें 51 सदस्य का टीम बनाया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष गुड्डू साहू, उमेश साहू पुनः सचिव, कोषाध्यक्ष राजेश हिसारिया , सहसचिव आशीष कुमार उर्फ गोलू, कौशल कुमार, उपाध्यक्ष सूरज कुमार, अभिषेक कुमार, उपकोषाध्यक्ष शंकर साहू, डेकोरेशन प्रभारी कौशल कुमार, चंदा प्रभारी शंकर शाह, कार्यालय प्रभारी संतोष कुमार, मंदिर प्रभारी में संध्या आरती कमेटी, पूजा प्रभारी नंदकिशोर साहू, मनीष कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी किशन कुमार एवं मीडिया प्रभारी पुनः विवेक कुमार निर्वाचित हुए तथा संरक्षक मंडल में राजा राम साहू, राजू साहू रामोतार सोनी , जगदीश साहू, संजय साहू निर्वाचित हुए।

उसके बाद नई कमेटी ने इस बार दुर्गा पूजा को और आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए बैठक शुरू की और बताया की हर साल की भांति इस साल भी ऐतिहासिक सजावट का काम सहित मेला लगेगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed