बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
भारतीय ओलंपिक संघ के द्वारा आगामी महीने 25 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच गोवा में आयोजित ही रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए बिहार लगोरी टीम का चयन शिविर 23 सितंबर को जी डी कॉलेज, बेगूसराय में आयोजित किया जाएगा।
इस चयन शिविर में बिहार के विभिन्न जिलों से सौ से अधिक महिला/पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे जिनमे से बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 15- 15 खिलाड़ियों का चयन 20 से 25 दिन के प्रशिक्षण कैंप हेतु होगा। प्रशिक्षण के उपरांत अंतिम रूप से चयनित 12 पुरुष व 12 महिला खिलाड़ी गोवा राष्ट्रीय खेलों में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उपरोक्त जानकारी लगोरी एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने दिया।
उन्होंने बताया की विगत दिनों हरियाणा में आयोजित 10वीं सीनियर राष्ट्रीय लगोरी चैंपियनशिप में बिहार की महिला एवं पुरुष की टीम ने टॉप आठ में स्थान बनाया था। जिसके कारण बिहार की दोनों वर्गों की टीम ने 37वें राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया था।
इस संदर्भ में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक आईपीएस श्री रवींद्रन शंकरण से मिलकर बिहार टीम के प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बिहार लगोरी के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों के लिए सुविधा उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया था। इस अवसर पर खेल महानिदेशक ने बिहार टीम के प्रसन्नता वयक्त करते हुए सरकार द्वारा खिलाड़ियों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बिहार राज्य खेल महानिदेशक श्री रवींद्रन शंकरण को संघ की ओर से लगोरी सेट भेंट किया गया। इस अवसर पर बेगूसराय जिला लगोरी संघ के संयोजक पुष्कर गौतम, शेखपुरा जिला संयोजक नीरज कुमार, जमुई जिला संयोजक श्याम कुमार, खगड़िया जिला संयोजक दीपक कुमार, कोच शिवम कुमार मौजूद थे।
आज ही बिहार सरकार के बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा दूरभाष के माध्यम से बिहार लगोरी टीम को प्रशिक्षण, खिलाड़ियों के किट तथा गोवा आने जाने की सुविधा उपलब्ध करवाने की जानकारी दी गई है। इस पर लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है।

