बेगूसराय : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के द्वारा नामित निरीक्षण पदाधिकारी गणेश दत्त महाविद्यालय बेगूसराय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अंजनी कुमार सिंह ने शुक्रवार को स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने महाविद्यालय के वर्ग संचालन, ई क्लास रूम, पुस्तकालय सहित सभी विभागों का गहन निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने महाविद्यालय के पठन – पाठन को लेकर संतुष्टि जाहिर की वहीं आधारभूत संरचना, वनस्पति विज्ञान और प्राचीन इतिहास विभाग में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय को सूचित करने का आश्वासन दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने निरीक्षक को कहा कि हमारे पास सीमित संसाधन है लेकिन ऊर्जा असीमित है। शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी और विद्यार्थियों के निरंतर सहयोग से हम एक व्यवस्थित और विकसित महाविद्यालय के स्वरूप को लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा की मेरी जिम्मेदारी है की महाविद्यालय में जो भी कमी है उसे आंतरिक और बाह्य संसाधन से पूरा करूं। इस अवसर पर हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. नीलेश कुमार, डॉ.अरमान आनंद, राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष अमित कुमार गुंजन, गणित विभाग के विवेक कुमार सिन्हा, वाणिज्य संकाय से डॉ. मो. परवेज, मुख्य सहायक अमित कुमार, महाविद्यालय के लेखपाल धीरज कुमार, भानु चौधरी और सलित कुमार व अन्य कर्मी उपस्थित थे।
बेगूसराय : एलएनएमयु के नामित निरीक्षण ने किया एसबीएसएस महाविद्यालय का निरीक्षण
